Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी के अमेरिका पहुंचते ही राष्ट्रपति बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दिया बड़ा बयान , क्वाड पार्टनरशिप को बताया अहम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी के अमेरिका पहुंचते ही राष्ट्रपति बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दिया बड़ा बयान , क्वाड पार्टनरशिप को बताया अहम

नई दिल्ली । अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया है । वह अमेरिकी समयानुसार 24 सितंबर को जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे , वहीं वह यूएन महासभा को भी संबोधित करेंगे । हालांकि मोदी के अमेरिकी पहुंचते ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है । उन्होंने कहा कि अगले साल 2022 तक भारत में एक अरब कोरोना वैक्सीन का उत्पादन किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने क्वाड देशों की साझेदारी का हवाला भी दिया । 

एक वर्चुअल समिट में बोलते हुए बाइडेन ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए एक साथ काम करने से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है । हम क्वाड पार्टनरशिप के तहत वैक्सीन के ज्यादा से ज्यादा उत्पादन पर जोर दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा हम साझेदार देशों, दवा कंपनियों और अन्य निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं ताकि वे अपने देशों में सुरक्षित और अत्यधिक प्रभावी टीकों का उत्पादन और निर्माण करने की अपनी क्षमता बढ़ा सकें । उन्होंने आगे कहा, ‘उदाहरण के लिए, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारी क्वाड साझेदारी 2022 के अंत तक वैश्विक आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए भारत में वैक्सीन की कम से कम 1 अरब डोज का उत्पादन करने की राह पर है ।  


अपने इस संबोधन में बाइडेन ने कहा - अमेरिका निम्न और मध्यम आय वाले देशों को दान करने के लिए फाइजर की और वैक्सीन खरीद रहा है ।  हम कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन की अहमियत को समझते हैं और दुनिया की मदद की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं । 

अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका में मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है । ऐसी संभावना है कि अगले साल अफ्रीका के लिए अफ्रीका में Johnson & Johnson  की 50 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन करने में मदद की जाएगी ।  

Todays Beets: