Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने मनीला में भारतीयों से कहा- देखिए जल्द ही इस देश को छोड़ भारत में आना पड़ेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी ने मनीला में भारतीयों से कहा- देखिए जल्द ही इस देश को छोड़ भारत में आना पड़ेगा

मनीला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मनीला में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कभी किसी का बुरा नहीं किया है। हममें कभी भी छीनने की आदत नहीं रही, हमेशा देने की आदत रही है। आज भारतीय समुदाय के लोग पूरी दुनिया में फैले हैं, जो अपने आत्मविश्वास और दृढ़संकल्प से अपनी छाप बनाए हुए हैं। हम लोग सफलता विफलता की चिंता नहीं करते। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर बल दिया। दुनिया आज की सदी को एशिया की सदी करार देता है, लेकिन क्यों न इसे भारत की सदी कहा जाए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के विकास में अमीरों के साथ गरीब भी सक्रिय भागीदार बना है। उन्होंने मनीला में रह रहे लोगों से कहा कि भारत में आने वाले दिन इतने अच्छे आने वाले हैं कि आने वाले दिनों में आप भी मनीला में रहना ज्यादा पसंद नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें- मोदी-ट्रंप ने मानवता के लिए लिया एक प्रण, 'नमो' ने चीन में तारीफ पर कहा- Thanks Mr. Trump

 

शांतिसेना में सबसे ज्यादा योगदान हमारे सैनिकों का

भारत की गौरवगाथा को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व के देशों में राम और बुद्ध के प्रति श्रद्धा देखी गई है। भारत भी बुद्ध और गांधी का ही देश है। यह वही देश है जिसने शांतिसेना में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब पूराना समय नहीं रहा। अब हिन्दुस्तान से अच्छी खबरें ही आएंगी। 


ये भी पढ़ें- दाउद के होटल ‘रौनक अफरोज’ को खरीदेंगे स्वामी चक्रपाणि!, तोड़कर बनेगा सार्वजनिक शौचालय

नई सदी भारत की सदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब दुनिया के देश इस सदी को एशिया की सदी करार दे रहे हैं। लेकिन अगर 21वीं सदी को एशिया की सदी कहा जाएगा तो क्यों न इसे भारत की सदी कहा जाए। मुझे ये असंभव नहीं लगता है, अपने 3 साल के कार्यकाल में मैंन ऐसा महसूस किया है। 

ये भी पढ़ें - प्रदूषण पर राहुल गांधी का शायराना कटाक्ष- क्या बताएँगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं

विकास में गरीबों की सक्रिय भागीदारी

मनीला में मौजूद भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत में एक तबका अपनी जमाराशि को घर में छिपा कर रखता था, वह बचत तो करता था लेकिन तरीका दूसरा था। हमने जनधन के तहत देश में 30 करोड़ खाते खुलवाए, हालांकि इस दौरान कई माताओं-बहनों का छिपा धन सामने आ गया लेकिन अब इन जनधन खातों में 67 हजार करोड़ रुपये जमा हुआ है। देश के विकास में गरीब सक्रिय भागीदार साबित हुआ है। 30 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए। 

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया ने राष्ट्रपति कोविंद की बेटी स्वाति को एयर होस्टेस के काम से हटाया

आधार से खाते जोड़े को सब्सिडी कम हुई

पीएम ने कहा कि देश में सब्सिडी के नाम पर लूट थी। देश में कुछ साल पहले तक घर में गैस का सिलेंडर आने पर खुशियां मनाते थे, लेकिन आज हालात बदल गए। हमने कुछ लोगों से सब्सिडी छोड़ने को कहा था तो जो लाभ हुआ उसे गरीबों में बांट दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में सब्सिडी का एक अनोखा खेल था, मैंने सब्सिडी को आधार कार्ड से जोड़ दिया। अब आधार से जुड़ने के बाद सब्सिडी में 57 हजार करोड़ रुपये की बचत हो रही है। कई ऐसी जानकारी मिली की जिन लोगों का कोई अस्तित्व नहीं था उन लोगों को सब्सिडी दी जा रही थी, अब आधार से जुड़े तो सब लोग गायब हो गए। 

Todays Beets: