Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खड़गपुर में पीएम मोदी ने जनता से की अपील , हमें 5 साल का मौका दें , हम 70 साल की बर्बादी मिटा देंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खड़गपुर में पीएम मोदी ने जनता से की अपील , हमें 5 साल का मौका दें , हम 70 साल की बर्बादी मिटा देंगे

खड़गपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को सुबह बंगाल के खड़पुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने जनसंघ का जिक्र करते हुए कहा कि जनसंघ के जनक बंगाल से ही थे , ऐसे में अगर बंगाल की सही मायने में कोई पार्टी है तो वह भाजपा ही है । उन्होंने इस दौरान प्रदेश की जनता से अपील की है कि लोग हमें 5 साल सरकार बनाने का मौका दें , हम सत्ता में आकर 70 साल की बर्बादी को मिटा देंगे । 

पीएम नरेंद्र मोदी ने खड़गपुर में आयोजित इस चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा आज इस रैली में आए लोगों की संख्या को देखकर साफ नजर आ रहा है कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने लेफ्ट पार्टी द्वारा की गई बर्बादी को भी देखा है । कांग्रेस के हाल भी देखे हैं और ममता बनर्जी की टीएमसी ने भी जिस तरह लोगों के सपनों को चकनाचूर किया है , वह भी देखा है । लेकिन हम आपसे अपील करते हैं कि एक बार भाजपा को 5 साल के लिए मौका दें । हम पिछले 70 साल की बर्बादी को मिटा देंगे । 

उन्होंने कहा - आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं। अरे दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था। लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए। आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया। आपने उन्हें 10 साल का कुशासन दिया। वह बोले - पहले कांग्रेस, फिर लेफ्ट और अब TMC ने बंगाल के विकास को अवरुद्ध करके रखा है। दीदी का भी ट्रैक रिकॉर्ड दलित, आदिवासी, पिछड़ों का हक छीनकर तुष्टिकरण करने का है। दीदी ने बंगाल के युवाओं के, यहां की युवा पीढ़ी के बहुत कीमती 10 साल छीन लिए हैं।


पीएम मोदी बोले - जहां-जहां राज्यों में भाजपा सरकारें हैं, वहां केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं। हम सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। भाजपा को सेवा का अवसर देकर देखिए, हम कैसे ओशोल पॉरिबॉरतोन लाकर दिखाते हैं। आपके जीवन की एक-एक दिक्कतों को दूर करने के लिए हम सभी दिन रात मेहनत करेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल में अपनी पार्टी के नेताओं की भी जमकर सराहना की । उन्होंने कहा - मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष हैं। उन पर अनेक हमले हुए, मौत के घाट उतारने की कोशिशें हुई। लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।

 

Todays Beets: