Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तरप्रदेश के उपचुनाव में पीएम मोदी और विराट कोहली बने मतदाता, सहजनवां की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज, प्रशासन में हड़कंप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तरप्रदेश के उपचुनाव में पीएम मोदी और विराट कोहली बने मतदाता, सहजनवां की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज, प्रशासन में हड़कंप

नई दिल्ली। चुनाव के दौरान आमतौर पर मतदाता सूचियों में गड़बड़ी देखने को मिलती है लेकिन उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर हो रहे उपचुनाव में ऐसी गड़बड़ी सामने आई है जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। गोरखपुर के सहजनवां इलाके की मतदाता सूची में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मतदाता के तौर पर दिखाया गया है। इस बात को लेकर स्थानीय नेता से लेकर प्रशासन में भी अफरा-तफरी मची हुई है। चुनाव अधिकारी इसे एक बड़ी गड़बड़ी मान रहे हैं। 

उपचुनाव 

गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर में 11 मार्च को मतदान होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री और क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का नाम मतदाता के तौर पर शामिल होने से असमंजस की स्थिति जारी है। अब इसकी जांच की रही है कि इन दोनों का नाम मतदाता सूची में कैसे जोड़ा गया। बता दें कि उत्तरप्रदेश में गोरखपुर की सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी।

ये भी पढ़ें - यूपी में कानून व्यवस्था एक बार फिर से सवालों के घेरे में, नोएडा के सेक्टर 105 से मिली बीएचईएल...


चुनाव आयोग की सूची 

यहां आपको बता दें कि गोरखपुर के सहजनवां इलाके की मतदाता सूची के 153वें भाग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम 820वें नंबर पर लिखा है उनके पिता के नाम की जगह दामोदर दास लिखा है वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नाम 822वें नंबर पर है और उनके पिता का नाम क्रिकेटर लिखा हुआ है। बड़ी बात यह है कि यह मतदाता सूची चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई है। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि इन दोनों का नाम इस सूची में कैसे जुड़ा है।  पर्ची पर दर्ज सूचनाओं के मुताबिक इन दोनों मतदाताओं को सहजनवा के लुचुई गांव के प्राथमिक विद्यालय पर मतदान करना है। 

बीएलओ ने सभासद को सौंपी पर्ची 

देश के इतने बड़े दो नामों की मतदाता पर्ची लेकर इस क्षेत्र की बीएलओ सुनीता चौबे हैरान रह गईं। पहले तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन अपनी ओर से कोई कसर बाकी न रखने के इरादे से बीएलओ ने चार दिन लुचुई गांव में इन दोनों नामों को तलाशने की कोशिश की। पूरे गांव में इस नाम के किसी शख्स का पता न चलने पर उन्होंने मतदाता पर्चियां सभासद गोपाल जायसवाल को सौंप दीं। गोपाल जायसवाल का भी कहना है कि इन दो नामों का कोई व्यक्ति गांव में नहीं है। 

Todays Beets: