Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM MODI LIVE - पहले यूपी की सड़कों पर राह नहीं राहजनी होती थी, आज राहजनी वाले जेल में , हजारों गांव तक सड़कें 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM MODI LIVE - पहले यूपी की सड़कों पर राह नहीं राहजनी होती थी, आज राहजनी वाले जेल में , हजारों गांव तक सड़कें 

सुलतानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिस धरती पर हनुमानजी ने कालनेमि का वध किया, उस धरती के लोगों के मैं पैर लागता हूं । यहां की मिट्टी में आजादी की लड़ाई की खुशबू आती है इस पावन धरती को आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात मिल रही है, जिसका आप बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई । वहीं पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर पूर्वांचल के विकास में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाए । इस दौरान उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में आप देखेंगे कि कैसे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हमारी सामरिक शक्ति के लिए एक बड़ी ताकत बन गया है । 

देश की सुरक्षा और समृद्धि दोनों अहम

पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेव का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के विकास के साथ सुरक्षा भी एक अहम है । जिन पूर्व की सरकारों ने पूर्वांचल में विकास के लिए कुछ नहीं किया , हमारी सरकार ने यहां के लोगों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं परियोजनाएं शुरू की । आज हमने इस एक्सप्रेव के जरिए न केवल प्रदेश और पूर्वांचल की समृद्धि के रास्ते खोल दिए हैं , बल्कि कुछ देर में इस एक्सप्रेस वे पर एयरशो देखकर आप देश की सुरक्षा के लिए हुए कामों को भी देख पाएंगे । 

पूर्व की सरकार ने साथ नहीं दिया था

पूर्व की यूपी सरकार ने शुरुआत में मेरा साथ नहीं दिया था , मेरे साथ खड़े होने में डर लगता था । वोट बैंक के चलते यह सब होता था । असल में काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं । मुझे पता था पूर्व की सरकार ने यूपी के लोगों के साथ जो नाइंसाफी की , जिसतरह उन सरकारों ने विकास में भेदभाव किया , सिर्फ अपने परिवार का हित साधा , यूपी के लोग ऐसा करने वालों को हमेशा हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे । 

भूल गए यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी...


इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि कौन भूल सकता है कि यूपी में पहले कितनी बिजली कटौती होती थी , क्या सुरक्षा व्यवस्था थी , विकास कितना हुआ , यहां की सड़कों पर राह नहीं होती थी राहजनी होती थी , लेकिन आज राहजनी करने वाले जेल में हैं , बल्कि आज तो यूपी में गांव गांव नई राह बन रही हैं , सड़के बन रही हैं । बीते साढ़े 4 साल में हजारों गांवों को नई सड़कों से जोड़ा गया है । 

यूपी के विकास का सपना साकार हो रहा है

अब आप सभी के सहयोग से और यूपी सरकार की भागीदारी से यूपी के विकास का सपना साकार होता दिख रहा है । आज यूपी में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं , एम्स बन रहे हैं , आधुनिक शिक्षा संस्थान बन रहे हैं । कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की शुरूआत हुई और आज पूर्वांचल एक्सप्रेस आप लोगों को सौंप रहा हूं । इस एक्सप्रेस वे का लाभ हर किसी को होगा , क्या किसान और क्या व्यापाही , हर मजदूर से लेकर हर उद्यमी को इससे लाभ होगा । 

योगी बोले - ये नए भारत के नए यूपी की तस्वीर है 

एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महज तीन साल में ही इसका काम पूरा हो गया । उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को भी नए एक्सप्रेस वे के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है । इसी तरह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कुछ ही दिन में तैयार होने जा रहा है । उन्होंने बताया कि अगले महीने तक कानपुर की मेट्रो की व्यवस्था भी खुल जाएगी. 2017 तक लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही जुड़े थे, आज प्रदेश के अंदर 9 एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्शनल हैं. 11 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है । ये नए भारत के नए यूपी की तस्वीर है । इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की रेप्लिका भेंट की । 

Todays Beets: