Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM Speech in Rajya Sabha - नेहरू सरनेम रखने में शर्मिंदगी क्यों है? आपको - परिवार को मंजूर नहीं और हमारा हिसाब मांगते हो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM Speech in Rajya Sabha - नेहरू सरनेम रखने में शर्मिंदगी क्यों है? आपको - परिवार को मंजूर नहीं और हमारा हिसाब मांगते हो

न्यूज डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों की जमकर क्लास लगाने के बाद राज्यसभा में भी गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । राज्यसभा में पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा - कुछ लोगों को सरकारी योजनाओं के नामों में संस्कृत शब्दों से दिक्कत थी । मैंने रिपोर्ट में पढ़ा कि 600 सरकारी योजनाएं गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर थीं फिर भी नेहरू जी का नाम क्यों नहीं लिया जाता । किसी कार्यक्रम में अगर नेहरू जी के नाम का जिक्र न हो तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं। लहू गर्म हो जाता है । मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि चलो भाई मुझसे कभी छूट जाता होगा नेहरू जी का नाम । हम उसे ठीक भी कर लेंगे क्योंकि देश के पहले प्रधानमंत्री थे, लेकिन मुझे समझ नहीं आता है कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है? नेहरू सरनेम रखने से शर्मिंदगी क्यों है । नेहरू सरनेम रखने से क्या शर्मिंदगी है? इतना बड़ा महान व्यक्तित्व...आपको मंजूर नहीं है...परिवार को मंजूर नहीं है और आप हमारा हिसाब मांगते हो।" 

विज्ञान तकनीक के विरोधी लोग हैं ये

पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर हमला जारी रखा । वह बोले - ये विज्ञान और तकनीक के विरोधी भी हैं । ये हमारे वैज्ञानिकों को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते । इनको देश की चिंता नहीं है, इनको अपनी राजनीतिक उठा-पटक की चिंता है ।  डिजिटल लेनदेन में देश आज दुनिया का लीडर बना हुआ है । डिजिटल इंडिया की सफलता ने आज पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।  

"देश किसी परिवार की जागीर नहीं"

वह बोले - यह सदियों पुराना देश है , जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना हुआ है, यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है । किस पार्टी और सत्ता में बैठे लोगों ने अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया? 90 बार चुनी हुई सरकारें गिराई गईं, कौन थे वो लोग? एक प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 356 का 50 बार उपयोग किया और वह नाम है इंदिरा गांधी ।  केरल में साम्यवादी सरकार चुनी गई जिसे पंडित नेहरू ने पसंद नहीं किया और उसे गिरा दिया गया। 


राष्ट्रपति और वित्त मंत्री का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, "इस बजट सत्र के लिए यह गर्व की बात है कि इसका प्रारंभ महिला राष्ट्रपति की ओर से होता है और विधिवत प्रारंभ महिला वित्त मंत्री की ओर से होता है । देश में ऐसा संयोग कभी नहीं आया और हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे सुअवसर आगे भी देखने को मिलें। 

18 हजार गांवों को किया रोशन

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 18,000 से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी, तय समयसीमा के अंदर हमने इन 18000 गांव में बिजली पहुंचाई है । विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आपकी राजनीति, अर्थनीति और समाज नीति वोट बैंक पर आधारित थी लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले, पटरी वालों की चिंता की है । 

खगड़े की शिकायत पर प्रधानमंत्री ने दिया जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगड़े ने प्रधानमंत्री मोदी से यह शिकायत की थी कि वह बार-बार उनके चुनाव क्षेत्र में आते हैं ।  इसका प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया कि आप यह भी देखिए कि इस क्षेत्र में करीब 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खोले गए हैं । सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज्यादा जनधन अकाउंट खोले जा चुके हैं ।

Todays Beets: