Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - परिवार के विकास की न हमारी नीयत ना नीति , इससे विपक्षियों को भार तकलीफ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - परिवार के विकास की न हमारी नीयत ना नीति , इससे विपक्षियों को भार तकलीफ

सिलवासा । कोलकाता में जहां एक ओर 22 विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष और हमले कर रहे हैं, इससे इतर पीएम मोदी शनिवार को अलग ही रंग में नजर आए। पीएम मोदी ने पहले सूरत में L&T आर्म्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। वहीं सिलवासा में पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के विचारों पर देश को समर्पित करने वाले देश भक्तों की पार्टी है। सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रही केंद्र सरकार विकास की पंचधारा के लिए पूरी तरह समर्पित है। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन- जन की सुनवाई ये हमारे लिए विकास का राजमार्ग है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी नीयत देश के विकास की है। परिवार के विकास की न तो हमारी नीति है और न इरादा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी साफ नीयत और स्पष्ट नीति कुछ नेताओं को जरा खटक रही है। इससे इनको तकलीफ हो रही है। इन्हें दिक्कत है कि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्यों कर रहा है। सत्ता के गलियारे में घूमने वाले बिचौलियों को मोदी ने बाहर क्यों निकल दिया। मोदी गरीबों के राशन, पेंशन और उनको मिलने वाले हक बिचौलिये दलालों को बाहर क्यों कर रहा है। अपने इसी गुस्से की वजह से ये लोग महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जो पहले कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसते थे, वो भी एक मंच पर आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि इनकी दुनिया अपने परिवार, अपने भाई-भतीजों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। मेरी दुनिया तो मेरे 125 करोड़ देशवासी आगे बढ़ें, उसी के लिए है। इनकी दुनिया में भारत के विकास के लिए विजन नहीं है, भारत के भविष्य की बात नहीं है। मेरी कोशिश भारत को 21वीं सदी में दुनिया का श्रेष्ठतम देश बनाने का है। अपनी परिवार और सल्तनत को बचाने के लिए ये कितने भी गठबंधन बना लें, वो अपने कुकर्मों से नहीं भाग सकते हैं

जानिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने क्या क्या कहा...

- सरकार दवाई और पढ़ाई के साथ-साथ ये भी सुनिश्चत कर रही है कि कोई भी गरीब बेघर ना रहे


- मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिलवासा में पैरामेडिकल की 250 और दमन में नर्सिंग की 50 सीटों की व्यवस्था की गई है। इस प्रयास से यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने में मदद मिलेगी

- मछुआरों के जीवन को सही करने के लिए सरकार काम कर रही है। मछली के उत्पादन से लेकर व्यापार तक के लिए एक फंड बनाया गया है।

-आज दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव को आजादी के बाद अपना पहला मेडिकल कॉलेज मिला है। इस मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें शुरु हो रही हैं।

- दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली, दोनों केंद्र शासित प्रदेश खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर चुके हैं।आज यहां हर घर में LPG कनेक्शन है और आज यहां के सभी घरों में बिजली और पानी का कनेक्शन है।

-मुझे खुशी होती है कि पिछले दमन दीव और दादरा नगर हवेली का विकास नई ऊंचाई पर पहुंचा है। इन दोनों क्षेत्रों की नई पहचान बनी है।

Todays Beets: