Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्थापित किए जाएंगे पॉक्सो ई बॉक्स समेत चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्थापित किए जाएंगे पॉक्सो ई बॉक्स समेत चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ

नई दिल्ली । गुरुगाम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रदुमन की टॉयलेट में गला रेतकर हत्या किए जाने के बाद से पूरे देश में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। इस मुद्दे पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कई आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के लिए छह सचिवों की एक समिति बनाई गई। ये 6 सचिव छह अलग-अलग मंत्रालयों के होंगे। वहीं इस बैठक में प्रस्ताव दिया गया कि हर स्कूल में  पॉक्सो ई बॉक्स बूथ, चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ स्थापित किए जाएंगे। पाठ्य पुस्तकों के जरिए भी इनका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वहीं स्कूलों में जैंडर चैंपियन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

प्रदुमन हत्याकांड के बाद बनी समिति

बता दें कि 7 वर्षीय प्रदुमन की स्कूल के टॉयलेट में हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने स्कूल बस के एक कंडक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले तो अपना गुनाह कबूल किया लेकिन अब वह अपने बयान से पलट गया है। उसका कहना है कि पुलिस ने दबाव में उससे बयान बुलवाया। हालांकि इस सब के बीच देशभर में स्कूल जाने वाले बच्चे समेत उनके अभिभावक अपने लाड़लों की स्कूल में सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसी सोच के मद्देनजर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कई आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गई।


इन सुझावों पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान छह मंत्रालयों के सचिवों की एक समिति बनाई गई, जो बच्चों की सुरक्षा का खाका तैयार करने के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर होने वाली कार्यवाही पर नजर रखेगी। बैठक में महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिए गए कई सुझावों पर चर्चा की गई। इनमें स्कूल बलों में महिला स्टाफ को खास तौर पर प्रशिक्षित करने , निजी स्कूलों में भी मैनेजमेंट कमेटी बनाने, अभिभावक-शिक्षक एसोसिएशन को अधिकार देने पर चर्चा की गई। इस दौरान स्कूलों में जेंडर चैंपियन कार्यक्रम के तहत लैंगिंक भेदभाव खत्म करने और जागरूकता के लिए स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही गई। 

Todays Beets: