Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बुलंदशहर कांडः इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में हत्या की बात कबूली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बुलंदशहर कांडः इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में हत्या की बात कबूली

लखनऊ। बुलंदशहर कांड में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारने वाले प्रशांत नट को पुलिस ने देर शाम आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार अपराध शाखा पुलिस ने उसे बुलंदशहर-नोएडा बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया कि कलुआ नाम के शख्स ने इंस्पेक्टर के सिर पर कुल्हाड़ी मारी थी लेकिन वह अभी फरार है। बता दें कि बुलंदशहर कांड में इंस्पेक्टर सुबोध  की हत्या कर दी गई थी इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पर काफी दवाब था। 

गौरतलब है कि 3 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की घटना के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही योगी सरकार के ऊपर आरोपियों को पकड़ने का भारी दवाब था। कई दिनों तक पुलिस को चकमा देने के बाद आखिरकार इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला प्रशांत नट को अपराध शाखा पुलिस ने बुलंदशहर-नोएडा बाॅर्डर से गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वह बुलंदशहर से नोएडा भागने की फिराक में था।


ये भी पढ़ें - पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, इंटरनेट सेवा बंद, सर्च ऑपरेशन जारी

यहां बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद की गई पूछताछ में प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। बताया जा रहा है कि प्रशांत नट चिंगरावठी गांव का ही रहने वाला है। आपको बता दें कि इस मामले में यूपी पुलिस ने सेना के एक जवान जीतू को भी हिरासत में लिया था जिस पर गोली चलाने का आरोप लगा था। एसएसपी ने बताया कि प्रशांत नट ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या उन्हीं की पिस्टल से उसने की थी। हालांकि पिस्टल अभी बरामद नहीं हुई है। प्रशांत नट के साथ चिंगरावठी का राहुल, डेविड, जौनी, लोकेंद्र, कलुआ और हरवानपुर का राहुल भी था। इसमें कलुआ अभी फरार चल रहा है।  

Todays Beets: