Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

‘आप’ के विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला एंकर ने दर्ज कराया मुकदमा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
‘आप’ के विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला एंकर ने दर्ज कराया मुकदमा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मालवीय नगर से ‘आप’ के विधायक के खिलाफ नोएडा के महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक टीवी चैनल की महिला एंकर ने सोमनाथ भारती के खिलाफ उनके साथ गाली-गलौज करने और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। महिला एंकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ने उसे भाजपा का दलाल कहा है।

गौरतलब है कि टीवी चैनल की लाइव डिबेट में हिस्सा लेने पहुंचे सोमनाथ भारती से जब जनता से जुड़े सवाल पूछे जाने लगे तो महिला एंकर रंझना अंकित द्विवेदी पर भड़क गए। उन्होंने एंकर को भारतीय जनता पार्टी का दलाल कहते हुए उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। महिला एंकर ने भारती पर उसे शो के दौरान अपमानित करने का आरोप भी लगाया है। एंकर ने कहा कि विधायक ने उन्हें चैनल बंद करा देने की भी धमकी दी है। 

ये भी पढ़ें - पीएमओ ने मंत्रियों के भ्रष्टाचार का ब्यौरा देने से किया इंकार, कहा-यह काफी जटिल प्रक्रिया 


यहां बता दें कि नोएडा के महिला थाने में दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस सिलसिले में महिला एंकर का भी बयान जल्द ही दर्ज कर सकती है। इस लाइव डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। बता दंे कि चैनल के द्वारा थाने में लाइव डिबेट के दौरान रिकाॅर्ड हुई वीडियो भी सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

गौर करने वाली बात है कि सोमनाथ भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 509 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। धारा 504 यानी अपमानित करने में अधिकतम 2 वर्ष की सजा और जुर्माना का प्रावधान है। वहीं, धारा 509 यानी महिला की बेइज्जती करने पर अधिकतम 3 वर्ष की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। ये दोनों धाराएं जमानती हैं। 

Todays Beets: