Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदुमन हत्यकांड - टॉयलेट के बाहर दीवार और फर्श पर अभी भी लगा हुआ है मासूम का खून, टॉयलेट के बाहर ही पड़ा है खून से सना पौछा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदुमन हत्यकांड - टॉयलेट के बाहर दीवार और फर्श पर अभी भी लगा हुआ है मासूम का खून, टॉयलेट के बाहर ही पड़ा है खून से सना पौछा

गुरुग्राम । सोहना रोड स्थित रेहान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय प्रदुमन ठाकुर की हत्या के मामले को लेकर जिले के लोगों के साथ सियासी पारा भी चरम पर है। स्कूल के टॉयलेट में कुकर्म की कोशिश में विफल होने के बाद बस कंडक्टर ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद तड़पते प्रदुमन के खून के धब्बे अभी भी टॉयलेट के बाहर दीवारों और जमीन पर लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने टॉयलेट को तो सील कर दिया है लेकिन टॉयलेट के बाहर खून से सना एक पौछे का कपड़ा पड़ा है, जिससे फर्श पर बिखरे खून को साफ किया गया था। इस बीच स्कूल प्रशासन ने गुड़गांव में स्थित अपने चार स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल प्रशासन ने इस घटना से गुस्साए लोगों के प्रदर्शन के मद्देनजर यह फैसला लिया है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीड़ित पिता को फोन कर सांत्वना दी है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।वहीं सीएम ने कहा कि वह इस मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिए तैयार है।

धब्बे बयां कर रहे हैं घटना की कहानी

बता दें कि स्कूल के टॉयलेट में बस कंडक्टर की बुरी नियत का शिकार बने दूसरी कक्षा के छात्र प्रदुमन की हत्या किए जाने के बाद के कई सुराग अभी भी घटनास्थल पर यथास्थिति में हैं। पुलिस प्रशासन ने यूं तो टॉयलेट को सील कर दिया है लेकिन 7 वर्षीय मासूम के खुन के धब्बे वहां अभी भी वहां दीवारों और फर्श पर साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान फर्श पर गला रेतने के बाद निकले खून को साफ करने की स्कूल प्रशासन की कोशिशें भी साफ उजागर होती हैं, जो टॉयलेट के बाहर खून से सने एक पौछे के जरिए साफ बयां होती हैं। वहीं टॉयलेट की बाहर की दीवार पर खून के बड़े-बड़े धब्बे लगे हुए हैं, जिन्हें अभी यथास्थिति में ही रखा गया है। 

स्कूल प्रशान ने गुड़गांव के 4 स्कूल बंद किए


इस बीच स्कूल प्रशासन ने गुड़गांव में स्थित अपने अन्य 4 स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। स्कूल के खिलाफ लोगों के गुस्से को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। असल में लोगों का आरोप हैं कि स्कूल की दूसरी ब्रांच में भी इस तरह मासूमों की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई। इसके चलते स्थानीय लोग गुस्से में है और प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में स्कूल प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। 

खट्टर ने की पीड़ित पिता से बात

इस सब के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीड़ित पिता से फोन पर बात करते हुए उन्हें सांत्वना दी है। साथ ही विश्वास दिलाया है कि इस मामले में दोषी लोगों और प्रदर्शन करने वाले लोगों पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने इस मामले में सरकार के अभिभावकों के साथ खड़े होने की बात कही।वहीं इस मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिए भी सरकार ने हामी भर दी है।

Todays Beets: