Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्या अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होंगे! कैप्टन ने गृहमंत्री अमित शाह के घर जाकर मुलाकात की 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्या अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होंगे! कैप्टन ने गृहमंत्री अमित शाह के घर जाकर मुलाकात की 

नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस कमेटी में मचे हंगामे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की । इस मुलाकात से पहले यह बातें उठने लगी थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस की इस बेरुखी से खासे नाराज हैं और वह भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं । इसी क्रम में आज वह दिल्ली में अमित शाह के घर पहुंचे और कई मुद्दों पर चर्चा की । खबरें हैं कि इस दौरान दोनों के बीच कृषि कानून के ड्राफ्ट को लेकर भी मंथन हुआ है । बाद में उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन दोनों के बीच किसानों के आंदोलन , एमएसपी के मुद्दे पर चर्चा हुई है । हालांकि राजनीति के जानकारों का कहना है कि कैप्टन का भाजपा में शामिल होना इतना आसान नहीं होगा , वह लंबे समय तक भाजपा की नीतियों की खिलाफत करते रहे हैं । 

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में बुधवार को भारी हंगामा हुआ । जहां सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके समर्थक विधायकों ने भी इस्तीफा दिया , वहीं पार्टी आलाकमान सिद्धू के फैसले से चौंक गए हैं । पार्टी के भीतर सिद्धू की राय को लेकर दो राय वाले लोग खड़े हो गए हैं । इससे इतर , अमरिंदर ने भी दिल्ली पहुंचकर न केवल आलाकमान के लिए परेशानी खड़ी कर दी , बल्कि उनके अमित शाह से मुलाकात करने की खबरों ने चिंता और बढ़ा दी । 

असल में सिद्धू के इस्तीफे और पंजाब में नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के तुरंत बाद मंगलवार को ही कैप्टन दिल्ली पहुंचे । हालांकि मंगलवार को जब कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा गया कि क्या उनकी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात तय है, तो उन्होंने इससे इनकार किया ।  कैप्टन ने कहा था कि वे किसी से मिलने नहीं आए हैं बल्कि दिल्ली में सरकारी आवास खाली करने आए हैं. साथ ही अगले कदम पर कैप्टन ने कहा था, राजनीतिक लिहाज से अगर कोई भी नया कदम उठाऊंगा तो सबको बताऊंगा । 


इस सबके बाद बुधवार को अमरिंदर ने अमित शाह के घर जाकर उनसे मुलाकात की । 45 मिनट की इस मुलाकात के दौरान दोनों ने कृषि कानून के ड्राफ्ट को लेकर भी बात की । उन्होंने ट्वीट करके बताया कि उनकी किसानों के आंदोलन के साथ ही , फसल विविधिकरण में पंजाब का समर्थन , तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के साथ ही एमएसपी की गारंटी को लेकर बात हुई । इस दौरान अमरिंदर सिंह ने आने वाली धान की फसलों को लेकर किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर भी बात की । 

हालांकि जब उनसे कांग्रेस में बने रहने की बात पूछी गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया ।  हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा, 'कांग्रेस से जुड़ा रहूंगा या नहीं इसका जवाब फिलहाल नहीं दे सकता। 

Todays Beets: