Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CM चन्नी बोले - रैली में सिर्फ 700 लोग थे , सुरक्षा में चूक नहीं , क्या मैं अपने किसानों पर गोलियां चलवाता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CM चन्नी बोले - रैली में सिर्फ 700 लोग थे , सुरक्षा में चूक नहीं , क्या मैं अपने किसानों पर गोलियां चलवाता

नई दिल्ली । पंजाब के फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के बाद अब सियासी घमासान मच गया है । सियासी दलों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है । पीएम मोदी ने जहां बठिंडा एयरपोर्ट पर पंजाब के सीएम चन्नी को संदेश देते हुए कहा कि शुक्रिया , मैं बठिंडा एयरपोर्ट जिंदा लौट आया हूं । हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है । उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है, वो खुद देर रात तक पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे । साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम समय में रूट बदला , अब ऐसे में क्या मैे अपने किसानों पर गोलियां चलवाकर उन्हें हटाता । लांकि अगर कोई चूक हुई है तो हम इसकी जांच करेंगे । इसके साथ ही उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा - असल में रैली में 70 हजार सीटों की व्यवस्था की गई थी , लेकिन पहुंचे् 700 लोग । ऐसे में रैली को रद्द करके अंतिम समय में रूट बदला गया , जिसके चलते प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने में कुछ समय लग गया । 

कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

इस घटना पर भाजपा ने कांग्रेस को इस पूरी साजिश का जिम्मेदार बताया । भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'प्रिय नड्डा जी, रैली रद्द होने का कारण खाली कुर्सियां रहीं ।  यकीन न हो तो, देख लीजिए, और हां, बेतुकी बयानबाजी नहीं, किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए । पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है ।

 


भाजपा नेताओं ने किया पलटवार

इस घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस (Congress) को जमकर लताड़ लगाई है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी से नफरत करती है, लेकिन पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे । इस घटना से साबित हो चुका है कि पंजाब में पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था का बुरा हाल है । स्मृति ईरानी ने पूछा कि इस घटना के बाद राज्य की पंजाब कांग्रेस ने कोई संवाद क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ मजाक हुआ, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। पीएम की जान जोखिम में डाली गई । प्रधानमंत्री के खिलाफ इस साजिश का देश समर्थन नहीं करेगा । 

उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस के युवा नेतृत्व ने जोश का, उत्सव का इजहार किया । ये किस बात का उत्सव है, ये किस प्रकार का जोश है? आक्रोश इस बात का है कि जब सुरक्षा कर्मियों ने पंजाब सरकार से संपर्क साधने की कोशिश की, तो उस समय मुख्यमंत्री कार्यालय से किसी ने भी संवाद नहीं किया ।

भाजपा के सीएम बोले - शर्मनाक

वहीं असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने इस घटना को लेकर कहा, 'यह शर्मनाक है कि पंजाब के विकास के लिए योजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे पीएम मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियों द्वारा रोका गया । यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है और पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा इस मुद्दे पर गौर न करना पूरी घटना को और गंभीर बनाता है ।  उन्होंने आगे कहा, 'आज की घटना बताती है कि कांग्रेस विकास में कम रुचि रखती है और सिर्फ राजनीति करना चाहती है । एक सीमाई राज्य (Border State) में इस तरह की घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए । 

चौहान ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'देश की कोटि-कोटि जनता का आशीर्वाद पीएम मोदी के साथ है । भगवान का धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी । उनकी सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया वह देश में पहले कभी नहीं हुआ था । 

Todays Beets: