Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिमाचल में राधा स्वामी सत्संग व्यास पर लगे चाय बागान की भूमि पर अवैध कब्जा जमाने का आरोप, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिमाचल में राधा स्वामी सत्संग व्यास पर लगे चाय बागान की भूमि पर अवैध कब्जा जमाने का आरोप, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

शिमला। गुरमीत राम रहीम के बाद राधा स्वामी सत्संग व्यास परौर का डेरा भी विवादों में घिर गया है। सत्संग व्यास परौर के डेरे पर आरोप है कि उसने चाय बागान काटकर सरकार की बिना अनुमति के वहां बड़े-बड़े शेड लगा दिए। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे पत्र में इस बात के आरोप लगाए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि सत्संग व्यास परौर ने 648 कनाल भूमि पर चाय बागान काटकर अपना कब्जा जमा लिया।  

स्थानीय लोगों को नुकसान

गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि राधा स्वामी सत्संग व्यास परौर ने आश्रम के लिए 5 अवैध सड़कांे का निर्माण चीड़ के सैकड़ों पेड़ काटकर वन भूमि पर किया है। वन भूमि को गलत तरीके से किराए पर दिया गया । अब यहां गैरकानूनी तरीके से ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे स्थानीय लोगों के घरों को नुकसान पहुंच रहा है। बता दें कि कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव सहित वन विभाग और जिलाधीश कांगड़ा से दो सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को निर्धारित की गई है।


ये भी पढ़ें - शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा, जोरदार बहस होने की संभावना

550 कनाल वन भूमि पर अवैध कब्जा 

मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा गया है कि राधा स्वामी सत्संग ने परौर में गैरकानूनी तरीके से करीब 550 कनाल वन भूमि पर अवैध कब्जा किया है। आश्रम ने रेलवे की जमीन पर भी अतिक्रमण किया है। इस पत्र में डेरे द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं को भी उजागर किया गया है। कहा है कि यहां विभिन्न तरह का प्रदूषण फैलाया जा रहा है। बता दें कि पत्र लिखने वालों ने आश्रम की अनियमितताओं और अवैध कब्जे की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है और हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि जांच की निगरानी स्वयं करे।

Todays Beets: