Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं , यह बात तब पता चलेगी , जब पार्टी संगठन के चुनाव होंगे - राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं , यह बात तब पता चलेगी , जब पार्टी संगठन के चुनाव होंगे - राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस के भीतर जारी घमासान के बीच इन दिनों पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा पर निकल चुके हैं । हालांकि पार्टी में इस बीच संगठन चुनावों को लेकर भी बयानबाजी तेज हो गई है । पिछले दिनों चुनावों को लेकर हुई बयानबाजी के बाद शुक्रवार को राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बयान दिया । जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे या नहीं? तो वह बोले  'मैं कांग्रेस का अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह बात तब पता चल जाएगी जब कांग्रेस के संगठन चुनाव होंगे। मुझे क्या करना है, इसे लेकर मैं पूरी तरह से क्लियर हूं। मेरे दिमाग में कोई कन्फ्यूजन नहीं है।' 

दो विचारों की लड़ाई जारी है

राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा कि आज उसने देश के सभी संस्थानों पर कब्जा जमा लिया है । केंद्र सरकार उन पर दबाव बना रही है। हम सिर्फ एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं। यह लड़ाई भारत की पूरी व्यवस्था और विपक्ष के बीच हो गई है। राहुल गांधी ने कहा कि दो अलग-अलग विचारों की यह लड़ाई करीब हजार साल से चली आ रही है और जारी रहेगी। भारत को लेकर दो विजन हैं। एक ऐसा विचार है, जो सबको कंट्रोल करने की बात करता है। इसके अलावा दूसरा ऐसा है, जो खुले विचारों वाला है और सबका सम्मान करता है। इन दोनों के बीच लड़ाई तो जारी ही रहेगी। 

राहुल से फिर पार्टी अध्यक्ष बनने का आग्रह


बता दें कि भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी इन दिनों तमिलनाड़ु में हैं । इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो जाएं। हालांकि अभी राहुल गांधी ने इस बारे में हामी नहीं भरी है और आने वाले संगठन चुनावों तक बात टाल दी है । 

मुकुल वासनिक के नाम की चर्चा

इस बीच खबर आई है कि कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश के प्रभारी पद से हटा दिया है। अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जो अशोक गहलोत के नाम को लगातार आगे बढ़ा रहा है। हालांकि खुद अशोक गहलोत ने अपने अध्यक्ष बनने की चर्चाओं को खारिज कर दिया था। हालांकि ऐसे दावे भी हुए हैं कि उनके नाम पर सोनिया गांधी समेत प्रियंका और राहुल गांधी भी सहमत हैं । 

Todays Beets: