Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी LIVE - मुझे याद है कि स्टीफन्स में पेड़ के नीचे मेरी रैगिंग हुई थी

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी LIVE - मुझे याद है कि स्टीफन्स में पेड़ के नीचे मेरी रैगिंग हुई थी

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए एक बार फिर से केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हालिया दौर में अगर आप कोई उद्योगपति हैं तो आपको कोई भी टैग मिल सकता है। देश के 15-20 उद्योगपतियों को इस समय जो भी टैग चाहिए वह मिल जाएगा। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मेरे परिवार के लिए भला-बुरा कह रहे थें, लेकिन मैं जाकर उनके गले लग गया।

तिरुपति से लौटकर छात्रों को किया संबोधित

बता दें कि पिछले दिनों तिरुपति से लौटने के बाद शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छात्रों को संबोधित किया। शिक्षा: दशा और दिशा नाम से यह कार्यक्रम में देश के कई कोनों से आए छात्रों ने शिरकत की।

अपने कॉलेज के दिनों को किया याद

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया। उन्होंने सेंट स्टीफन्स कॉलेज के दौर की बात साझा करते हुए कहा - मुझे याद है कि स्टीफन्स में पेड़ के नीचे उनकी रैगिंग हुई थी । इसके अलावा इतिहास के प्रोफेसर का लेक्चर भी याद है, लेकिन जब मैं अमेरिका पढ़ने के लिए गया तब मुझे कल्चरल शॉक लगा। जब मैने देखा कि वहां पर छात्र कितना आक्रामक होकर सवाल पूछते हैं।

...तो मेरा गुस्सा चला गया

इस दौरान राहुल ने कहा कि पीएम मोदी संसद में मेरे परिवार के लिए भला-बुरा कह रहे हैं, लेकिन मैंने उन्हें संसद में जाकर गले लगाया। जब मेरी दादी की मौत हुई तो मेरे पिता बंगाल में थे।  मुझे काफी गुस्सा था । उनकी हत्या करने वाले उनके सुरक्षागार्ड थे, लेकिन जब मेरे पिता आए और उन्होंने मुझे गले लगाया तो मेरा गुस्सा चला गया।

शामली में शहीद के परिजनों से मिलने का किया  जिक्र


इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं शामली के शहीद जवान के परिजनों से मिलने गया था। मेरे पिता की हत्या भी बम घमाके से हुई, इसलिए मुझे पता है कि वो कैसा महसूस कर रहे थे। मेरी दादी को 32 गोलियां मारी गई थी,  लेकिन आज हमसे पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि हिंसा को प्यार से ही मिटाया जा सकता है।  महात्मा गांधी, अशोक के जीवन से हमें यही संदेश मिलता।

बेरोजगारी बड़ी समस्या

देश और दुनिया में दक्षिणपंथ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में  राहुल गांधी ने कहा भारत, अमेरिका और यूरोप की समस्या को देखें तो मुख्य समस्या यह है कि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही।  रोजगार न मिलने के चलते युवाओं में रोष है और दक्षिणपंथी इसका फायदा उठा रहे हैं।  हमारा मुख्य मुकाबला चीन के साथ है, लेकिन सरकार यह स्वीकार नहीं कर रही कि देश में रोजगार संकट है।

अर्धसैनियों को भी मिले शहीद का दर्जा

इस दौरान जब डीयू की एक छात्रा के अर्धसैनिक बलों के जवानों को सरकारी दस्तावेजों में शहीद का दर्जा नहीं दिए जाने का सवाल पूछा। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों को जो शहीद का दर्जा नहीं मिलता है वो मिलना चाहिए ।  हमारी सरकार आएगी तो उन्हें शहीदों दर्जा मिलेगा।

एक विचारधारा के लोग यूनिवर्सिटी में बैठाए जा रहे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग एक के बाद एक विश्वविद्यालयों में बैठाए जा रहे हैं। उन्हें सिर्फ अपनी विचारधारा से मतलब है, छात्रों से कोई लेना देना नहीं। वो चाहते हैं कि हिंदुस्तान का शिक्षा तंत्र उनका गुलाम बन जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता, हमारा जवाब होगा कि इन संस्थाओं को स्वतंत्रता मिले, छात्रों को तय करने का मौका दिया जाए।

 

Todays Beets: