Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी ने सुधारी अपनी गलती, आंकड़ों को सही करने के बाद फिर ट्वीट कर भाजपा से पूछा सवाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी ने सुधारी अपनी गलती, आंकड़ों को सही करने के बाद फिर ट्वीट कर भाजपा से पूछा सवाल

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपनी बयानबाजी नहीं बल्कि अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गए। भाजपा से गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पिछले 22 सालों के कार्यकाल का हिसाब मांगते हुए राहुल गांधी पिछले कुछ 6 दिनों से रोज एक ट्वीट  करते हुए उनसे सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन मगलवार को सातवां सवाल पूछने के दौरान वह कई गलतियां कर बैठे। उनके द्वारा पेश किए गए कुछ आंकड़े गलत थे, जिसके चलते वह भाजपा के निशाने पर आ गए। इसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलिट कर दी, हालांकि बाद में उन्होंने आंकड़ों को सही करते हुए दूसरा पोस्ट किया है। 

राहुल गांधी का नया ट्वीट

 

ये भी पढ़ें- 'तूफानी रैलियों' के बीच ये कैसा तूफान की टल गईं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तीनों रैलियां

सातवां सवाल महंगाई पर था

असल में राहुल गांधी ने सातवां सवाल महंगाई पर पूछा । उन्होंने एक चार्ट के जरिए 2014 और 2017 के आंकड़े ट्वीट करते हुए बताया था कि मोदी सरकार आने के बाद महंगाई कितनी बढ़ी है। लेकिन इस चार्ट में वह गणित की कई गलतियां कर बैठे। 2014 की तुलना में 2017 की महंगाई का जो प्रतिशत निकाला गया उसमें खामियां थीं।  इसके चलते ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। 

राहुल का पुराना ट्वीट


ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने पैसे लेकर मकान न देने वाले बिल्डरों पर कसा शिकंजा, दिया 8 को गिरफ्तार करने का आदेश

भाजपा ने किया हमला...

इतना ही नहीं ट्वीट के साथ पेश आंकड़ों में गलतियों पर भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला करना शुरू कर दिया। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "न तो उनकी अरिथमैटिक सही है और न ही गणित। राहुल को पहले अपने आंकड़े सुधारने चाहिए, फिर सवाल खड़े करने चाहिए। 

ये भी पढ़ें- पार्टी से बगावत नेताओं को पड़ी महंगी, शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा की सदस्यता गई

जीएसटी को बताया महंगाई का कारण

अपने सवाल में राहुल गांधी ने जीएसटी को महंगाई का कारण बताया है। उन्होंने लिखा कि बढ़ते दामों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा सरकार केवल अमीरों की है।

Todays Beets: