Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजकुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया , दो बैंक अकाउंट सीज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजकुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया , दो बैंक अकाउंट सीज

मुंबई । पोर्नोग्राफी केस में आखिरकार व्यापारी राज कुंद्रा की रिमांड खत्म होने पर मंगलवार उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया । इस दौरान कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है  हालांकि मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर से 7 दिन के लिए उनकी रिमाडं मांगी थी , लेकिन कोर्ट ने पुलिस के इस मांग को खारिज कर दिया । मुंबई पुलिस का कहना था कि अभी तक की जांच में कुंद्रा से पोर्न फिल्मों और उसकी इस ''डर्टी पिक्चर'' के कई साथियों का पता चला है, लेकिन अभी कुछ बातों पर उससे पूछताछ बाकि है, लेकिन कोर्ट ने पुलिस की मांग को खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया है । 

इतना ही नहीं मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके सिटी बैंक (Citibank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के डेबिट अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं, जिसमें 1.13 करोड़ रुपये जमा थे ।

विदित हो कि पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें मोबाइल ऐप के जरिए दर्शकों तक पहुंचाने के आरोप लगे हैं । मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गत फरवरी में पोर्न फिल्म बनाने और मोबाइल एप के जरिए उन्हें दर्शकों तक पहुंचाने का खुलासा किया था । पिछले दिनों मॉडल शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे से पूछताछ के बाद अब जाकर पुलिस ने कुंद्रा को इस सबका सूत्रधार बताते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था ।


इस बीच उसके कुछ अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर आमने सामने बैठाकर पूछताछ भी की गई थी । इतना ही नहीं राज कुंद्रा की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के सामने भी कुंद्रा को बैठाकर पूछताछ की गई थी । इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने साफ कर दिया था कि कुंद्रा के इस काम से न तो उसका कोई लेना देना है न ही वह इसके बार में जानती थी । हालांकि उसने कुंद्रा का बचाव करते हुए यह जरूर कहा कि राज एरॉटिक फिल्में बनाते थे न ही पोर्न फिल्में । 

बहरहाल , गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा को कोर्ट ने 27 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिए थे, जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच राज को लेकर उनके घर गई थी । अब जाकर उसकी रिमांड खत्म हुई तो कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने की मांग खारिज करते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । 

 

Todays Beets: