Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर , कांग्रेस बोली - टूट गया अभियान , ममता ने कहा - केंद्र की क्रूरता से विचलित नहीं हुए किसान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर , कांग्रेस बोली - टूट गया अभियान , ममता ने कहा - केंद्र की क्रूरता से विचलित नहीं हुए किसान 

नई दिल्ली । पीएम मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित (PM Narendra Modi Address Nation) करते हुए एक बड़ा ऐलान किया । पीएम मोदी ने पिछले कुछ समय से किसानों के लंबे आंदोलन का कारण रहे तीनों नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) को वापस लेने का ऐलान किया । उनके इस ऐलान के बाद विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर जमकर तंज कसे हैं । जहां किसानों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया , वहीं विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के रूख को लेकर नाराजगी जाहिर की । इस दौरान कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा - ''टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान''' 

कांग्रेस ने किया ट्वीट कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) की वापसी के पीएम के ऐलान को कांग्रेस ने किसानों की जीत करार दिया । कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट कर कहा, 'टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान.' वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा, 'देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!'

केंद्र की क्रूरता से विचलित नहीं होने वाले किसानों को बधाई

इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'हर एक किसान को मेरा हार्दिक अभिनंदन, जिसने अथक संघर्ष किया और उस क्रूरता से विचलित नहीं हुए, जिसके साथ भाजपा ने आपके साथ व्यवहार किया. यह आपकी जीत है! इस लड़ाई में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'


किसान आंदोलन के शहीद अमर रहेंगे - केजरीवाल

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी खुशखबरी मिली. तीनों कानून रद्द. 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए । उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन।'

कैप्टन बोले - धन्यवाद मोदी सरकार

इसी क्रम में विपक्षी दलों के नेताओं से इतर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया । उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ग्रेट न्यूज! #गुरुनानकजयंती के पावन अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और 3 काले कानूनों को निरस्त करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए काम करती रहेगी!'

Todays Beets: