Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रॉबर्ट वाड्रा बोले – ED की पूछताछ से पहले राहुल ने मुझसे टिप्स लिए, मैंने बताया – सवालों का आराम से हंसकर जवाब देना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रॉबर्ट वाड्रा बोले – ED की पूछताछ से पहले राहुल ने मुझसे टिप्स लिए, मैंने बताया – सवालों का आराम से हंसकर जवाब देना

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ईडी की पूछताछ में शामिल होने प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे । पिछले करीब 2 घंटे से उनसे पूछताछ जारी है । इस बीच राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल ने ईडी की पूछताछ में जाने से पहले मुझसे टिप्स लिए हैं । असल में मैं कई बार पूछताछ के मामलों में ईडी के सामने पेश हुआ हूं । वाड्रा ने कहा कि मैं राहुल गांधी को बताया है कि ईडी के सवालों का आराम से हंसते हुए जवाब देना । उन्होंने कहा कि राहुल ने मुझसे ईडी के सवालों को लेकर पूछा था , जिसपर मैंने उन्हें कई बातें बताई हैं।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉंड्रिंग के मामले की पूछताछ के लिए पिछले दिनों ईडी ने फिर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किया था । हालांकि पहले राहुल गांधी के बाहर होने के चलते वह पेश नहीं हो सके थे और ईडी का समन मिलने के बाद सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित हो गई थी , जिसके चलते वह भी पेश नहीं हुई । लेकिन राहुल गांधी को पूछताछ के लिए मिलने हेतु नई तारीख मिलने पर आज ईडी दफ्तर पहुंचे ।

उनके ईडी की पूछताछ में शामिल होने पर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल ने उनसे ईडी की पूछताछ को लेकर टिप्स लिए हैं । वाड्रा बोले – मैंने राहुल को बताया कि मैं कई बार ईडी के सामने पेश हो चुका हूं । मैंने राहुल को बताया कि ईडी के अफसरों के सवालों का जवाब आराम से धीरे धीरे हंसते हुए देना ।

वह बोले – राहुल गांधी पर लगे सभी आरोप निराधार हैं , जल्द साबित हो जाएगा कि वह निर्दोष हैं । लेकिन यह सरकार गांधी परिवार को निशाना बना रही है । परेशान करने के लिए कभी इनकम टैक्स तो कभी ईडी का सहारा लिया जा रहा है । राहुल गांधी मजबूत और ईमानदार नेता हैं । वह जनता के लिए लड़ते हैं ।


इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भले ही चुनाव का समय हो या अन्य दिन केंद्र सरकार लगातार गांधी परिवार के लोगों के परेशान करने की साजिश रचती रहती है । इसके लिए वह केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेती है । लेकिन हमें अपने देश की कानून व्यवस्था पर विश्वास है । ईडी जो भी सवाल पूछेगी , हम उसका जवाब देंगे ।

 

 

Todays Beets: