Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सचिन पायलट बोले - 100 बार बोल चुका हूं कि भाजपा ज्वाइन नहीं करूंगा , समर्थकों से बात करके बनाएंगे आगे की रणनीति 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सचिन पायलट बोले - 100 बार बोल चुका हूं कि भाजपा ज्वाइन नहीं करूंगा , समर्थकों से बात करके बनाएंगे आगे की रणनीति 

नई दिल्ली । कांग्रेस के बागी दिग्गज नेता सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद लगातार ये अटकलें लग रही है कि वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं । हालांकि इस पूरे प्रकरण के बीच सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि वह अभी भी कांग्रेस में हैं और वह भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैं सौ बार कह चुका हूं कि भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहा । इससे पहले खबर थी कि वह बुधवार दोपहर मीडिया से रूबरू हो सकते हैं , लेकिन सचिन पायलट ने साफ किया कि वह आगे की रणनीति के लिए पहले अपने समर्थक विधायकों से बातचीत करेंगे । इसके बाद ही किसी फैसले पर पहुंचेंगे । इस दौरान उन्होंने उनके समर्थन में खड़े होने वाले विधायकों का आभार भी प्रकट किया । 

बता दें कि कांग्रेस ने बगावत करने वाले सचिन पायलट (Sachin Pilo) को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया है । इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है । 

विदित हो कि कांग्रेस ने अभी तक सचिन पायलट को पार्टी से नहीं निकाला है, न हीं सचिन पायलट ने अभी तक पार्टी छोड़ने की बात की है । सचिन पायलट पर कांग्रेस ने जो कार्रवाई की है, उससे पार्टी के कई नेताओं ने असंतोष जाहिर किया है । 


वहीं कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने सचिन पायलट को लेकर दुख जताया है । उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "मैं सचिन पायलट के कांग्रेस पार्टी छोड़ने से दुखी हूं । मैं उन्हें अपना एक बेहतर और प्रतिभाशाली नेता मानता हूं । पार्टी से अपनी राह जुदा करने से बेहतर होता कि वो पार्टी को बेहतर और मजबूत बनाने की दिशा में काम करते । इससे उनके, हमारे सबके सपने पूरे होते ।" 

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने सचिन पायलट का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने इतने सालों तक समर्पण भाव से काम किया है । उम्मीद करता हूं कि हालात संभाले जा सकते हैं. दुखद है कि बात यहां तक पहुंचीं । 

 

Todays Beets: