Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम में निधन , सैफई में होगा अंतिम संस्कार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम में निधन , सैफई में होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया है । वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे ।  मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी देते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा 'मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे। गत 1 अक्तूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । बहरहाल , अब उनके पार्थिव शरीर को पहले लखनऊ ले जाया जाएगा , जहां से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक शहर सैफई ले जाया जाएगा । पीएम मोदी के साथ ही देश के सभी दिग्गज राजनेताओं ने मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया है । 

लंबे समय से थे बीमार

विदित हो कि पिछले दिनों गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था । उन्हें गत अगस्त में भी इस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । एक बार फिर से इस माह की शुरुआत में उन्हें फिर से तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां सोमवार सुबह 8.16 बजे आखिरी सांस ली । 

पूरा कुनबा जुटा

मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे । बता दें कि तीन महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) का भी निधन हो गया था ।जानें नेता जी से जुड़ी कुछ खास बातें

- भारतीय राजनीति में करीब 55 साल तक सक्रिय रहे मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था । 

- उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की थी । 

- वह 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे और फिर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । 


- वह 8 बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने । 

- 1996 में उन्हें यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का भी अवसर मिला.  

- 1977 में वह पहली बार जनता पार्टी से यूपी के मंत्री बने थे जबकि 1989 में वह पहली बार यूपी के सीएम बने। 

- इसके बाद 1993 और फिर 2003 दूसरी और तीसरी बार सीएम पद पर काबिज हुए । 

-  मुलायम सिंह ने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी और 1993 में बसपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। 

- बेटे अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद वह इसके संरक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे । 

-  मुलायम सिंह यादव फिलहाल लोकसभा में मैनपुरी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे । 

Todays Beets: