Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संजय सिंह का संसदीय सचिव को लेकर चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार, भाजपा का एजेंट बताया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संजय सिंह का संसदीय सचिव को लेकर चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार, भाजपा का एजेंट बताया

नई दिल्ली। विधायकों के लाभ का पद मामले पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के साथ केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर सवालों के जरिए निशाना साधा है। सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने संविधान और नियमों को ताक पर रखकर फैसला दिया है। यहां तक की उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति को प्रधानमंत्री मोदी का एजेंट तक बता दिया। 

चुनाव आयोग पर वार

गौरतलब है कि आप नेता संजय सिंह ने लखनऊ में 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने पर चुनाव आयोग के फैसले को गलत कहा है। केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है। संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों और निर्देशों को दरकिनार करते हुए अपना फैसला सुना दिया। पार्टी के विधायकों को उनका पक्ष रखने का एक भी मौका नहीं दिया गया। यह 20 विधायकों के साथ अन्याय है।

ये भी पढ़ें - हरियाणा में स्कूल प्रिंसीपल को 12वीं के छात्र ने सरेआम मारी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल में...


देश में आपातकाल जैसे हालात

यहां बता दें कि संजय सिंह ने चुनाव आयोग से संसदीय सचिव के तौर पर विधायकों द्वारा उठाए गए लाभ की जानकारी भी मांगी है। चुनाव आयोग के फैसले पर विरोध जताते हुए संजय सिंह ने कहा कि देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं। 

इन राज्यों में भी बने संसदीय सचिव

संजय सिंह ने कहा कि 2006 में दिल्ली सरकार में शीला दीक्षित ने 19 विधायकों को लाभ का पद दिया। झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी संसदीय सचिव पर विधायकों की नियुक्ति की गई। हरियाणा में 4 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया। बंगाल और पंजाब में भी ऐसा ही हुआ। हिमाचल में 11 संसदीय सचिव को लाभ का पद दिया गया। सभी राज्यों के हाईकोर्ट ने संसदीय सचिवों के पद को रद्द किया लेकिन चुनाव आयोग ने वहां के किसी भी विधायक की सदस्यता रद्द नहीं की। संजय सिंह ने सोमवार को होने वाली सुनवाई में पार्टी को राहत मिलने की उम्मीद जताई है। 

Todays Beets: