Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी, केंद्रों पर भारी तादाद में पहुंचे उत्साही युवा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी, केंद्रों पर भारी तादाद में पहुंचे उत्साही युवा 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार की सुबह से ही दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। आज होने वाले मतदान में रमण सिंह सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। सुबह से ही मतदान केंद्रो में पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि वोटिंग का प्रतिशत काफी ज्यादा होगा। हालांकि कई केंद्रों पर से ईवीएम मशीन के खराब होने की भी खबरें आ रहीं हैं। मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

गौरतलब है कि सरकार के मंत्रियों के अलावा कुल 1079 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज मतदाता करेंगे। चुनावी मैदान में 119 महिला उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहीं हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक बिलासपुर में 10 फीसदी मतदान होने की खबर आ रही है। 

ये भी पढ़ें - यूपी सरकार को इलाहाबाद कोर्ट ने दिया झटका, शिक्षक भर्ती काउंसलिंग पर रोक का आदेश रद्द

यहां बता दें कि राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके में अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग एक लाख जवानों को तैनात किया गया है। राज्य के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर जिले के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं। इन जिलों में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। दूसरे चरण के लिए 72 सीटों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 


गौर करने वाली बात है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुख्य लड़ाई रहती थी लेकिन इस बार चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ने से कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। लगातार 15 सालों से सत्ता पर काबिज रमण सिंह एक बार फिर से सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान में हैं वहीं सत्ता से दूर रहीं पार्टियां बदलाव पर जनता के दरबार में पहुंची हैं। 

यहां आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 7 जिले और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों के लिए 12 तारीख को मतदान हुआ था। इस दौरान इस क्षेत्र के 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था। गौर करने वाली बात है कि 11 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

 

Todays Beets: