Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कश्मीर LIVE - कुपवाड़ा में भारी बर्फबारी के चलते 2 जवानों समेत 7 लोगों की मौत , हालात बेहद खराब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कश्मीर LIVE - कुपवाड़ा में भारी बर्फबारी के चलते 2 जवानों समेत 7 लोगों की मौत , हालात बेहद खराब

नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में मौसम की बदली करवट के बीच जहां भारी बर्फबारी का क्रम जारी है , वहीं पर्यटकों को नवंबर के पहले सप्ताह में हुई जमकर बर्फबारी ने अपनी ओर खींचा है । घाटी के कई इलाकों में पिछले 32 घंटों से हो रही बर्फबारी के बाद शुक्रवार को कुछ इलाकों में मौसम तो खुला लेकिन इस दौरान हुई बर्फबारी ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है । खबर है कि घाटी के कुपवाड़ा में भारी बर्फबारी की चपेट में आकर जहां 2 जवान शहीद हो गए हैं , वहीं दो पोर्टर भी बर्फबारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठे हैं । इतना ही नहीं इनके अलावा 3 स्थानीय लोगों की भी जान इस बर्फबारी में चली गई है , वहीं कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं । ऐसे में अब तक इस बर्फबारी ने मात्र कुपवाड़ा में ही  7 लोगों की जान ले ली है ।

इसके अलावा गुलमर्ग , सौनमर्ग , कुपवाड़ा , श्रीनगर समेत कई अन्य इलाकों के कुछ हिस्सों में 3 फुट तक बर्फ जमा हो गई है । पिछले 24 घंटे से कश्मीर घाटी में अंधेरा पसरा हुआ है । वहीं जम्मू श्रीनगर हाईवे भी भारी बर्फबारी की चपेट में आए पेड़ों के गिरने के चलते बंद पड़ गया है । हाईवे पर सैकड़ों पेड़ या तो टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं या जड़ों से उखड़कर सड़कों पर आ गए हैं । इस सब के बीच अचानक मौसम की इस करवट के चलते प्रशासन भी राहत कार्यों में समय रहते पहुंचाने मे सक्षम नहीं दिख रहा । 

बता दें कि घाटी के कई इलाकों में पिछले 36 घंटे से ज्यादा समय से बर्फबारी हो रही थी , जिसके चलते श्रीनगर , गुलमर्ग , सौनमर्ग , पहलगाव , कुपवाड़ा में अब 2 से 3  फुट तक की बर्फ जमा हो गई है । इतना ही नहीं भारी हिमपात के चलते श्रीनगर हाईवे पर पेड़ सड़कों पर आ गिरे हैं , जिसके चलते जम्मू श्रीनगर हाईवे ठप हो गया है । भारी बर्फबारी के चलते जहां स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है , वहीं टेलीफोन सेवा भी पूरी तरह से ठप पड़ गई है । पिछले 24 घंटे से लगभग पूरा कश्मीर बिना बिजली के है । 


इस सब के बीच खबर है कि कुपवाड़ा में हुई भारी बर्फबारी के चलते 2 जवान शहीद हो गए हैं , वहीं दो पोर्टर भी इस बर्फबारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठे हैं । वहीं तीन स्थानीय लोगों की भी जान चली गई है । इस सब के बाद अब वहां कुछ लापता लोगों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । 

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह में इस तरह की बर्फबारी के बारे में किसी ने नहीं सोचा था । इसलिए लोगों ने बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां भी नहीं की थी , लेकिन बुधवार रात से जारी बर्फबारी ने अब लोगों के लिए नया संकट खड़ा कर दिया है । इस बर्फबारी के चलते पिछले दिनों खोली गई टेलीफोन सेवा एक बार फिर से बंद पड़ गई है , जिसके चलते कुछ इलाकों के लोग शहरों से कट गए हैं। 

Todays Beets: