Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शरद यादव ने अपनी ' गंदी बात ' के लिए CM वसुंधरा राजे से मांगी माफी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शरद यादव ने अपनी

नई दिल्ली । चुनावी माहौल में पिछले दिनों राजनेताओं ने अपनी जुबान पर संयम नहीं बरता। एक दूसरे पर गंभीर आरोपों के साथ ही व्यक्तिगत रूप से हमले भी किए गए। लेकिन इस क्रम में अब मतदान खत्म होने पर माफी मांगने का दौर शुरू हुआ है। ताजा घटनाक्रम में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की शारीरिक बनावट को लेकर वरिष्ठ नेता शरद यादव द्वारा दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगने से जुड़ा है। शरद यादव ने राजस्थान की मुख्यमंत्री को लेकर पिछले दिनों कहा था कि वसुंधरा को आराम दो , थक गई हैं, बहुत मोटी जो हो गई हैं। वसुंधरा राजे द्वारा इस बयान पर नाराजगी जाहिर किए जाने के बाद अब शरद पवार ने अपने इस बयान पर माफी मांगी है।

अपने बयान पर माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उनके साथ बहुत पुराना पारिवारिक संबंध है। अगर मेरे शब्द से उन्हें चोट पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं । अपने इस बयान के लिए मैं उन्हें पत्र लिखकर भी माफी मांगूगा।

राॅबर्ट वाड्रा के करीबी पर ईडी के छापे से भड़की कांग्रेस, अधिकारियों को दी मौसम के बदलने की चेतावनी 

निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग

बता दें कि वसुंधरा राजे ने शरद पवार के इस बयान पर नाराजगी जाहिर करने के साथ ही इसे महिलाओं के प्रति अपमान वाली टिप्पणी करार दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव आयोग से इस बयान पर पवार पर कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार का बयान सुनने के बाद चौंक गई। मुझे विश्वास नहीं होता कि राजनीति में कई सालों का अनुभव रखने वाले और हमारे परिवार से करीबी संबंध रखने वाले शख्स अपनी जुबान पर लगाम नहीं रख पाए। यह सही में काफी खराब बात है।


बुलंदशहर कांडः इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का हत्यारा फौजी गिरफ्तार, एसटीएफ आज करेगी खुलासा

युवाओं में नहीं जाता अच्छा सदेश

शरद यादव के बयान की चुनाव आयोग से शिकायत करने वाली वसुंधरा राजे ने कहा कि आयोग को इस तरह के बयानों का संज्ञान लेना चाहिए। आयोग सुनिश्चित करे कि आगे इस तरह के बयानों का इस्तेमाल न हो। इस तरह की भाषा से युवा पीढ़ी को कोई अच्छा संदेश नहीं जाता है। इस दौरान उन्होंने भाजपाई नेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही इस तरह के बयान कोई भी दे , लेकिन एक बात पक्की है कि इस तरह के बयान किसी भाजपा नेता के मुंह से सुनने को नहीं मिलता।

पुंछ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में बस के गिरने से 11 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

Todays Beets: