Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 जम्मू कश्मीर में गठबंधन टूटने पर शिवसेना का भाजपा पर हमला, कहा-सरकार चलाना बच्चों का खेल नहीं है  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 जम्मू कश्मीर में गठबंधन टूटने पर शिवसेना का भाजपा पर हमला, कहा-सरकार चलाना बच्चों का खेल नहीं है  

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन वाली सरकार के गिरने के बाद केन्द्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर से उसपर हमला बोला है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा के राज्य में शासन चलाना बच्चों का खेल नहीं है। शिवसेना ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा ने लालच में सरकार बनाई थी और देश इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। 

गौरतलब है कि शिवसेना ने अपने संपादकीय के जरिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात कभी भी इतने खराब नहीं हुए थे जितने की भाजपा और पीडीपी के इस शासनकाल में हुए। उसकी तरफ से कहा गया कि इतनी बड़ी संख्या में सामान्य नागरिकों और सेना के जवानों की जान नहीं गई। भाजपा ने अपना सारा दोष पीडीपी पर मढ़ते हुए बड़ी आसानी से सरकार से बाहर हो गई। शिवसेना ने अपने संपादकीय में लिखा, कश्मीर की सरकार लालच (भाजपा के) के कारण बनी थी। इस लालच की बहुत बड़ी कीमत देश को, जवानों को और कश्मीर के लोगों को चुकानी पड़ी। इसके लिए इतिहास भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें -  आने वाले दिनों में ‘दाल-रोटी’ होगी और महंगी, सरकार ने अमेरिकी सामानों के आयात शुल्क में किया इजाफा 


गौर करने वाली बात है कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन से भाजपा ने पिछले दिनों समर्थन वापस ले लिया था जिसके कारण महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद बुधवार को राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया। बताया जा रहा है कि एक दशक में यह चौथी बार है जब यहां राज्यपाल शासन लगाया गया। 

 

Todays Beets: