Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुशांत राजपूत केस में आदित्य की सफाई के बाद अब संजय राउत बोले - सीबीआई के बहाने दबाव की राजनीति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुशांत राजपूत केस में आदित्य की सफाई के बाद अब संजय राउत बोले - सीबीआई के बहाने दबाव की राजनीति

मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र बनाम बिहार पुलिस के टकराव और बाद में राज्य सरकारों के बयानों के बाद अब मामले की जांच सीबीआई के पास पहुंच गई है । इस सबके बीच राजनीतिक बयानबाजी कम नहीं हुई है । इस सबके बीच राज्य के मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने सुशांत केस में अपनी सफाई भी दे डाली और अब शिवसेना नेता संजय राउत ने आदित्य के बयान देने पर सफाई दी । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से राय मांगी है । 2 से 3 दिन में हमारा लॉ डिपार्टमेन्ट अपना पक्ष रखेगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई से जांच करवाने का आदेश जारी करके ,  सीबीआई के बहाने ये दबाव की राजनीति है।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रातों रात बैठक करके बिहार पुलिस के एसपी को क्वारंटीन करने का आदेश जारी करने के चलते सीएम उद्धव ठाकरे पर कई आरोप लगने शुरू हो गए हैं । 

विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर आरोपों में घिरे आदित्य ठाकरे ने पहली बार सफाई देते हुए कहा था कि बॉलीवुड से मेरा रिश्ता रहा है और वहां के लोगों से मेरे अपने संबंध हैं। लेकिन इस पूरे मामले पर गंदी राजनीति हो रही है। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि मेरा और मेरे परिवार का नाम इस मामले में बेवजह उछाला जा रहा है। सुशांत सिंह से मेरा कोई लेना देना नहीं था। 


आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बॉलीवुड के लोगों से संबंध रखना कोई अपराध नहीं है। लेकिन जिस तरह सारे मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है वह बेहद गंदी बात है।

इस सबके बाद अब संजय राउत ने कहा कि इस मामले को लेकर राजनीति की जा रही है । अब ये केस सीबीआई के पास पहुंच गया है । सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से राय मांगी है । हमारा संबंधित विभाग इस मामले में जल्द ही अपना पक्ष कोर्ट में पेश करेगा । हालांकि उन्होंने इस दौरान कहा कि  सीबीआई के बहाने ये दबाव की राजनीति है।

मुंबई पुलिस पर जांच में किसी को बचाने जैसे आरोपों पर उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस के विश्व में नाम है । सीबीआई के नाम पर जो दबाव की राजनीति शुरू हुई है, उसके बाद जिसे जो करना है कर ले । मुंबई पुलिस जांच कर रही है तो इसमें कोई खोट नहीं।   

Todays Beets: