Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लॉकअप में जमकर रोया पहलवान सुशील कुमार , रात नहीं खाया खाना सुबह किया योग 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लॉकअप में जमकर रोया पहलवान सुशील कुमार , रात नहीं खाया खाना सुबह किया योग 

नई दिल्ली । विवाद में हुई मारपीट में अपने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की पीट पीटकर हत्या करने के आरोपों में घिरे ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार मोदी को रोहिणी की कोर्ट ने 6 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है । सुशील के साथ पुलिस ने उसके साथी अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है । इस समय दोनों से पूछताछ जारी है । पुलिस सूत्रों के अनुसार , पूछताछ के दौरान भी सुशील कुमार की आंखों में आंसू छलक रहे थे । बहरहाल , पुलिस उससे हुई पूछताछ के बाद कुछ और लोगों को दबोचने की जुगत में है। 

6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किए गए सुशील कुमार उस समय दबोचे गए जब वह अपने साथी अजय के पास पैसे लेने जा रहे थे । क्राइम ब्रांच ने उसे सोमवार रोहिणी कोर्ट में पेश किया था , जहां से कोर्ट ने उसे 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। 

आम आपराधी की तरह लॉकअप में रहा


सुशील कुमार को पुलिस ने आम अपराधी की तरह लॉकअप में बंद करके रखा है । लॉकअप में बंद करने पर पहले दिन तो सुशील ने न खाना खाया और न किसी से बात की । वह लॉकअप में रह रहकर रोता रहा । हालांकि रात पूरी दिन जागकर काटने के बाद सुबह कुछ देर ही सो पाया । वहीं उसके दोस्त अजय सामान्य नजर आया । पूछताछ के दौरान जहां अजय सामान्य रहा , वहीं पुलिस के सवालों का जवाब देते हुए भी सुशील कुमार की आंखों में आंसू आ गए । 

सुशील ने पहले कहा था...

बता दें कि पुलिस ने उसे एक स्कूटी से जाते हुए दबोचा था । खुद सुशील ने बताया था कि जिस युवती की स्कूटी वह लेकर आया है , उसका इस पूरे कांड से कोई लेना देना नहीं है । वहीं पुलिस अपनी पूछताछ में अपराधियों के साथ सुशील की साठगांठ को लेकर भी पड़ताल कर रही है । ऐसी सूचना है कि सागर धनखड़ और उसके साथियों को पीटने के लिए सुशील गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के गुर्गों को अपने साथ लेकर गया था , क्योंकि उसके साथ रहने वाला सोनू भी आपराधिक प्रवृति का शख्स था । उस पर खुद 19 मामले चल रहे है , वहीं उसका मामा संदीप काला खुद हरियाणा का वांछित अपराधी है । इस पूरे मामले में अपराधियों की सुशील के साथ साठगांठ की जांच भी पुलिस कर रही है ।  

Todays Beets: