Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल के सिंगापुर स्ट्रेन वाले बयान पर हंगामा , भारतीय उच्चायुक्त तलब , MEA ने दी सफाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल के सिंगापुर स्ट्रेन वाले बयान पर हंगामा , भारतीय उच्चायुक्त तलब , MEA ने दी सफाई

नई दिल्ली । दिल्ली की आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने बुधवार को अच्छा खासा बखेड़ा शुरू कर दिया है । केजरीवाल के कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर केंद्र सरकार के एक्शन लेने और सिंगापुर से आने वाले सभी फ्लाइट को बंद करने के आग्रह पर अब सिंगापुर सरकार ने अपनी नाराजगी जताई है । इस हंगामे के चलते सिंगापुर सरकार ने वहां भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है । वहीं भारत में सिंगापुर के राजदूत ने अपने एक बयान में कहा है कि केजरीवाल के बयान में कोई सच्चाई नहीं है । इस बखेड़े के बाद अब भारतीय विदेश मंत्रालय हरकत में आ गया है ।     

जानें क्या बोले थे केजरीवाल

बता दें कि केजरीवाल ने मंगलवार ने एक ट्वीट कर लिखा - सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है । भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है । केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए। 

सिंगापुर का आया जवाब

केजरीवाल के इस बयान पर जहां सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया है , वहीं भारत में सिंगापुर के राजदूत ने एक ट्वीट करके लिखा - इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में COVID का नया स्ट्रेन मिला है । सिंगापुर में फाइलोजेनेटिक टेस्ट में मिला B.1.617.2 वैरिएंट बच्चों सहित कोरोना के ज्यादातर मामलों में प्रबल है ।


सक्रिय हुई केंद्र सरकार

इस पूरे घटनाक्रम पर अब MEA की भी प्रतिक्रिया सामने आई है । भारत सरकार की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि कोरोना वैरिएंट या विमान पॉलिसी को लेकर कोई बयान देने का अधिकार नहीं है । 

विदेश मंत्री जयशंकर ने इस मुद्दे पर कहा कि भारत और सिंगापुर दोनों ही कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं । इस लड़ाई में सिंगापुर ने भारत की जो मदद की है , उसके लिए हम आभार प्रकट करते हैं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान , भारत का बयान नहीं है । 

वहीं , विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने अरविंद केजरीवाल की चिंता के जवाब में कहा कि सिंगापुर के हालात पर केंद्र सरकार की नजर है और सभी सावधानियां बरती जा रही हैं । पुरी ने ट्वीट करके कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं. सिंगापुर के साथ हमारा एयर बबल समझौता भी नहीं है ।   

Todays Beets: