Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदार- वायुसेना प्रमुख

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदार- वायुसेना प्रमुख

नई दिल्ली। वायुसेना के विमानों के लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर वायुसेना प्रमुख ने एक बड़ा बयान दिया है। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बंगलुरु इंडियन सोसायटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के 57वें सम्मेलन में कहा कि पायलटों के सोशल मीडिया की लत की वजह से विमान दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देर रात तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है ऐसे में विमान उड़ाने पर उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना ज्याद बढ़ जाती है। 

गौरतलब है कि एयर चीफ मार्शल धनोआ ने यहां इंडियन सोसायटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के 57वें सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी देर रात तक कई घंटे सोशल मीडिया पर बिताते दिखते हैं। कई बार उड़ान से पहले की ब्रीफिंग सुबह 6 बजे होती है और तब तक पायलट ठीक से नींद नहीं ले पाते हैं।


ये भी पढ़ें - तेलंगाना में जमकर ‘केसीआर’ पर बरसे भाजपाध्यक्ष, कहा- जबर्दस्ती चुनाव थोपने वालों की नहीं बनेग...

यहां बता दें कि वायुसेना प्रमुख ने कहा कि एक ऐसे सिस्टम की जरूरत है जिससे इस बात का पता चल पाए कि पायलटों की नींद पूरी हुई है या नहीं। उन्होंने साल 2013 में राजस्थान के बाड़मेड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 का उदाहरण देते हुए कहा कि पायलट के कई दिनों से पूरी नींद नहीं लेने की वजह से यह दुर्घटना हुई थी। 

Todays Beets: