Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकियों पर अमेरिकी कार्रवाई को सोशल मीडिया पर लोग बता रहे जायज, बोले- अगली बार एक बम पाकिस्तान में भी फेंक देना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकियों पर अमेरिकी कार्रवाई को सोशल मीडिया पर लोग बता रहे जायज, बोले- अगली बार एक बम पाकिस्तान में भी फेंक देना

नई दिल्ली  । अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में गिराए गए 'मदर ऑफ ऑल बम' में 36 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अमेरिकी सरकार के इस फैसले पर जहां तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने ट्रंप सरकार के इस फैसले की जमकर तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि जरा से निशाना चूक जाते तो और भला हो जाता। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगली बार एक ऐसा ही बम पाकिस्तान पर गिरा देना, दुनिया में सब ठीक हो जाएगा। 

डेढ़ किमी तक सब कुछ ध्वस्त

बता दें कि गुरुवार शाम को अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर आईएस के ठिकानों पर 'मदर ऑफ ऑल बॉब' से हमला किया था, जिसके चलते करीब 1.5 किमी तक के दायरे में सब कुछ ध्वस्त हो गया है। अमेरिका की इस कार्रवाई में प्रारंभिक सूचना के अनुसार  36 आतंकियों के ढेर होने की खबरें आ रही हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ

एक ओर जहां दुनिया के एक वर्ग अमेरिकी प्रशासन के इस हमले की अपनी-अपनी तरह से व्याख्या करने में लगा है, वहीं सोशल मीडिया पर एक वर्ग ऐसा भी है जो इन हमलों की जमकर तारीफ कर रहा है। ट्वीटर पर एक व्यक्ति ने लिखा है कि अमेरिका हमेशा ही यॉर्कर बॉल डालता है, अगर इस बार बॉल थोड़ी वाइड हो जाती तो सब ठीक हो जाता। असल में उसके कहने का अभिप्राय है कि अगर अमेरिकी सेना का निशाना थोड़ा चूका जाता तो जो बम अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकियों के ठिकानों पर गिराया गया वह पाकिस्तान में गिर जाता। 

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि शाबास अमेरिका...आपने आतंकियों को मुंह तोड़ जबाव दिया है....लेकिन अगली बार एक बम पाकिस्तान में भी गिरा देना...सब कुछ ठीक  हो जाएगा। 

एक शख्स ने लिखा है कि जब हम फेंका गया उस दौरान हवा धीमी चल रही थी नहीं तो सब ठीक हो जाता, अगली बार जब ऐसा कोई बम अमेरिकी सेना फेंके तो आंधी तूफान आना चाहिए, ताकि बम पाकिस्तान में जाकर गिरे।

एक तीर से दो निशाने

असल में अमेरिकी प्रशासन ने यह बम गिराकर एक तीर से दो निशाने किए हैं। अमेरिका ने बम तो अफगानिस्तान में आईएस के खुरसान पर निशाना साधते हुए उनकी एक सुंरग वाली पनाहगाह पर गिराया, जिसमें कई आतंकी मारे भी गए, लेकिन इससे सीरिया में बगदादी को भी संदेश दे डाला। 

करजई ने निंदा की

वहीं इस घटना पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा, मैं अमेरिकी सेना की ओर से हमारी सीमा पर घातक गैर परमाणु बम गिराए जाने की निंदा करता हूं। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि अफगानिस्तानियों के खिलाफ और अमानवीय है।

Todays Beets: