Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनिया गांधी से आज भी पूछताछ जारी , राहुल बोले - राजा को सवालों से डर लगता है , संसद से सड़क तक हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोनिया गांधी से आज भी पूछताछ जारी , राहुल बोले - राजा को सवालों से डर लगता है , संसद से सड़क तक हंगामा

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में बुधवार को तीसरे दिन भी सोनिया गांधी से पूछताछ जारी है । हालांकि इसके विरोध में कांग्रेस के सांसदों से लेकर कार्यकर्ताओं ने संसद से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया है । कांग्रेस का विरोध मार्च आज भी जारी रहा , जिससे लेकर पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुईं। इस पूरे घटनाक्रम के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को तानाशाह करार दिया । वह बोले - महंगाई और बेरोज़गारी (Unemployment) पर सवाल पूछने के अपराध में 57 सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया और 23 सांसदों को निंलबित कर दिया जाता है । राजा को सवालों से डर लगता है । वहीं सोनिया गांधी की पूछताछ के नाराज कांग्रेसियों ने आज भी प्रदर्शन किया । ऐसे में पुलिस ने कई सांसदों - नेताओं को हिरासत में लिया है । 

सोनिया से तीसरे दिन पूछताछ

बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ का क्रम जारी है । सोनिया गांधी से एक बार फिर से बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया । पहले दिन सोनिया गांधी से मात्र 2 घंटे पूछताछ हुई जबकि दूसरे दिन उनसे करीब 7 घंटे पूछताछ हुई है । एक बार फिर से आज सुबह से उनसे पूछताछ शुरू हो गई है । 

राहुल गांधी ने कसा पीएम पर तंज

इस बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बखूबी आता है । बता दें कि कल लोकसभा में हंगामे के चलते कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था ।  इतना ही नहीं इस ट्वीट में राहुल ने सिलेंडर की कीमत दही और अनाज पर GST लगाने और सरसों के तेल की कीमतों के दो सौ रुपये किए जाने पर सवाल खड़ा किया ।  


संसद से सड़क पर जमकर हंगामा

बता दें कि राहुल गांधी केंद्र समेत विपक्ष के नेता मानसून सत्र में मंहगाई और जीएसटी की दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर बहस करने की मंजूरी नहीं मिलने के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । कल संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी के लिए राज्यसभा के 19 सांसदों को निलंबित किया गया था । जिसमें टीएमसी, भाकपा, माकपा, डीएमके के सांसद शामिल थे. वहीं, लोकसभा में तख्तियां लेकर महंगाई के विरोध में नारेबाजी करने को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों मणिकम टैगोर, ज्योतिमणि, राम्या हरिदास, टीएन प्रतापन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था ।  इससे पहले चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया था । 

कई कांग्रेसी नेता हिरासत में 

सोनिया गांधी से ईडी की तीसरे दिन पूछताछ चल रही है। इस बीच संसद भवन के पास कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन किया जा रहा है । संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे मनीष तिवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं समेत महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । मनीष तिवारी ने इस दौरान कहा कि हम संसद में आम लोगों की आवाज को उठाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति भवन की ओर आगे बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया । हमें हिरासत में लिया गया है । 

नड्डा बोले - गांधी परिवार को बचाने की कोशिश

इससे इतर , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस का विरोध 'सत्याग्रह' नहीं बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है । ये सभी एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं । इन्हें जांच एजेंसियों को जवाब देना चाहिए लेकिन उन्हें लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं । वहीं प्रह्वाद जोशी ने कहा कि रानी और राजकुमार को बचाने के लिए सभी कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए हैं । लेकिन लोकतंत्र में अब इन लोगों का बचना मुश्किल होगा ।

Todays Beets: