Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनीपत में पंचायत का तुगलकी फरमान, लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल रखने पर लगाई रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोनीपत में पंचायत का तुगलकी फरमान, लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल रखने पर लगाई रोक

नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत में ईशापुर खेड़ी गांव की पंचायत ने लड़कियों के लिए एक तुगलकी फरमान सुनाया है। इलाके के सरपंच ने पूरे गांव में मुनादी कर यह फरमान सुनाया कि कोई भी लड़की न तो जींस पहनेगी और न ही अपने पास मोबाइल रखेगी। अब सरपंच गांव के लोगों से इस फैसले पर अमल कराने के लिए कह रहे हैं। पंचायत ने इस तुगलकी फरमान के पीछे इस बात का हवाला दिया है कि कुछ दिनों पहले गांव की लड़कियां दूसरे लड़कों के साथ चली गईं थीं। 

गौरतलब है कि सरपंच का कहना है कि गांव में दो बार इस तरह की घटना हो चुकी है कि लड़कियां किसी लड़के के साथ चली गईं। इससे पंचायत की बदनामी हुई। अब पंचायत ने लड़कियों के दूसरों के साथ जाने के लिए मोबाइल और उनके पहनावे को जिम्मेदार माना है। ऐसे में पंचायत ने यह फरमान जारी किया कि अब गांव में कोई भी लड़की मोबाइल नहीं रखेगी और जींस नहीं पहनेगी। इस संबंध में गांव के चैकीदार से मुनादी कराई गई। सरपंच का कहना है कि फैसले को गांव का समर्थन मिल रहा है। गांव के अधिकतर लोग फैसले की सराहना कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें- भीम ऐप उपभोक्ताओं को सरकार का बड़ा तोहफा, लेन-देन पर मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक

यहां बता दें कि ईशापुर खेड़ी गांव के सरपंच, प्रेम सिंह का कहना है कि कई दिनों पहले गांव से कई लड़कियां अन्य गांवों के युवकों के साथ चली गईं। इससे पंचायत की बदनामी हुई। इसकी वजह लड़कियों द्वारा मोबाइल का रखा जाना माना गया। इन घटनाओं के बाद ही पंचायत ने फैसला लिया है कि लड़कियों को मोबाइल नहीं रखने दिया जाए और उनको जींस पहनने से रोका जाए।

Todays Beets: