Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विवादास्पद राधेमां थाने में एसएचओ की कुर्सी पर जा बैठी, एसएचओ संजय शर्मा को लाइन हाजिर किया गया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विवादास्पद राधेमां थाने में एसएचओ की कुर्सी पर जा बैठी, एसएचओ संजय शर्मा को लाइन हाजिर किया गया

नई दिल्ली । एक और देश में फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, वहीं दिल्ली के विवेक विहार थाने से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आ रही है। फोटो में विवादास्पद राधे मां थाने के भीतर एसएचओ की कुर्सी पर विराजमान हैं, जबकि पुलिस वालें उनके आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं खाकी की शान को धुमिल करते हुए एसएचओ संजय शर्मा एक भक्त की तरह हाथ जोड़े राधे मां के सामने खड़े हैं, जबकि उनकी कुर्सी पर राधेमां बैठी हुई है। एसएचओ ने गले में माता की चुनरी डाली हुई है। इसके अलावा थाने के भीतर राधेमां के कई भक्त भी नजर आ रहे हैं। खबर है कि थाने के अंदर राधेमां के भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी, जिन्होंने राधे मां की जय-जयकार की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने संजय़ शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है।

विवादास्पद राधेमां के पुलिस थाने में इस तरह प्रवेश करने और एसएचओ की कुर्सी पर बैठने वाली इस फोटो को लेकर दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। हाथ में त्रिशूल लेकर अपने भक्तों के बीच अजब-गजब मुद्रा को लेकर चर्चित राधे मां दिल्ली के विवेक विहार थाने में पहुंचने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भक्त के स्वरूप में आ गए। जहां एसएचओ खुद हाथ जोड़ अपनी ही कुर्सी के पास खड़े रहे, वहीं थाने के अन्य पुलिसवाले राधेमां का आशिर्वाद लेने के लिए लाइन में लगे दिखे। खबर है कि विवेक विहार थाने की ये तस्वीर नवरात्रि के दौरान महा अष्टमी की है। 


थाने से जुड़े एक पुलिसकर्मी का कहना है कि नवरात्रि के दौरान राधे मां इलाके में आई थी, उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई, इसलिए एसएचओ संजय शर्मा उन्हें थाने ले जाए। हालांकि राधे मां पर भी दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और धमकाने समेत कई आरोप लगे हैं, जिसकी जांच चल रही है। ऐसे में एक पुलिस अफसर का अपने की थाने में एक लोगों की आवभगत करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Todays Beets: