Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केंद्र में मजबूत सरकार की संभावना से शेयर बाजार में उछाल , सेंसेक्स में 900 अंकों की बढ़त , रुपये 73 पैसे मजबूत

अंग्वाल संवाददाता
केंद्र में मजबूत सरकार की संभावना से शेयर बाजार में उछाल , सेंसेक्स में 900 अंकों की बढ़त , रुपये 73 पैसे मजबूत

नई दिल्ली । एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को मिले पूर्ण बहुमत से एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी सरकार की संभावना जताई जा रही है । इस सब के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही बड़ी छलांग लगाई । जहां एक ओर सेंसेक्स में करीब 900 अंकों की उछाल देखी गई , वहां निफ्टी में भी 200 अंकों की बढ़त के साथ बाजार खुला । विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्र में फिर से मोदी सरकार आने पर शेयर बाजार और बढ़ेगा । हालांकि निवेशक एग्जिट पोल के नतीजों पर आंख बंद करके विश्वास करने को भी राजी नहीं है और वो आगामी 23 जून का इंतजार कर रहे हैं। 

सोमवार सुबह बाजार खुलने के साथ ही संसेक्स में जहां करीब 900 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं निफ्टी में 200 रुपये की तेजी देखने को मिली। संसेक्स 888.91 अंकों की तेजी के साथ 38,819.68 अंकों पर तो निफ्टी 284.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,691.30 पर खुला । वहीं रुपया भी मजबूत हुआ है. 73 पैसे की मजबूती के साथ रुपया 69.49 पर खुला है।

शेयर बाजार एक्सपर्ट और जियोजीत फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के सुनील गौड़ का कहना है कि अभी तक सभी एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए को भारी बढ़त दिखाई गई है । हालांकि पिछले दिनों बाजार में इसके कुछ संकेत दिखे थे। अगर 23 तारीख को नजीतों में भी इसी तरह का रुख नजर आया तो बाजार और उत्साहित होगा । सुनील कहते हैं कि शेयर बाजार के निवेशकों को भी पता है कि कई बार एग्जिट पोल के नजीते गलत भी साबित हुए हैं, ऐसे में लोग केंद्र में एक मजबूत सरकार का इंतजार कर रहे हैं । वह किसी भी बड़े निवेश से पहले 23 तारीख तक इंतजार करेंगे ।


इसके अलावा इस हफ्ते प्रमुख कंपनियों की चौथी तिमाही के नतीजे, अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल के भाव पर बाजार की नजर बनी रहेगी । निवेशकों की निगाह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों-एफपीआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों-डीआईआई पर रहेगी ।

हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और टाटा मोटर्स बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी करने वाली हैं। इसके बाद मंगलवार को भी कुछ कंपनियों के नतीजे आ सकते हैं। सिप्ला और इंड्सइंड बैंक की चौथी तिमाही के नतीजे बुधवार को आने वाली हैं. ग्रासिम इंडस्ट्रीज के नतीजे शुक्रवार को आएंगे ।

 

Todays Beets: