Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेपी एसोसिएट्स पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दो किश्तों में 200 करोड़ रुपये जमा करने के दिए निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेपी एसोसिएट्स पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दो किश्तों में 200 करोड़ रुपये जमा करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड(जेएएल) को एक बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड को 10 मई तक दो किश्तों में 200 करोड़ रुपये जमा करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि रीयल स्टेट कंपनी को 6 अप्रैल तक 100 करोड़ रुपये जबकि बकाया 100 करोड़ रुपये 10 मई तक जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा कि अदालत को हजारों ग्राहकों की चिंता है। उनका कहना है कि जेपी एसोसिएट्स इन ग्राहकों के पैसों को लेकर बैठ नहीं सकता है। 

 

गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि अदालत का मकसद उन सभी लोगों को फ्लैट दिलाना है जिन्होंने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई अपने सपनों का आशियाना खरीदने के लिए बिल्डर को दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जेएएल से कहा कि वह रिफंड पाने के इच्छुक सभी मकान खरीददारों की परियोजना-दर-परियोजना चार्ट जमा करे ताकि उन्हें आनुपातिक आधार पर धन वापस किया जा सके। कोर्ट ने ये भी कहा कि रिफंड का विकल्प चुनने वाले मकान खरीददारों को रीयल स्टेट फर्म की ओर से कोई ईएमआई भुगतान डिफॉल्ट की नोटिस ना भेजी जाए।


ये भी पढ़ें - अपनी मांगों को लेकर देशभर के सरकारी बैंक कर्मचारी गए हड़ताल पर, खाताधारकों की बढ़ सकती हैं परेशानियां 

जेएएल ने कोर्ट को बताया कि उसे 2017-2018 में 13,500 फ्लैट के लिए कब्जा प्रमाणपत्र मिले। जबकि 8 प्रतिशत मकान खरीददारों ने रिफंड का विकल्प चुना है। आपको बता दें कि जेपी ने दो हजार करोड़ में से 550 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट अब मामले की सुनवाई 16 अप्रैल को करेगा कि किस तरीके से ये रुपये खरीदारों को दिए जाएं।

गौरतलब है कि जेपी एसोसिएटस लिमिटेड मामले में पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि था कि जेएएल हलफनामा दाखिल कर बताए कि देशभर में उसके कितने हाउसिंग प्रोजेक्ट हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एमिक्स को उन खरीदारों के संबंध में चार्ट देने को कहा था, जो रिफंड चाहते हैं। 

Todays Beets: