Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अतीक-अशरफ को एंबुलेंस से सीधे अस्पताल के अंदर क्यों नहीं लाया गया – सुप्रीम कोर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अतीक-अशरफ को एंबुलेंस से सीधे अस्पताल के अंदर क्यों नहीं लाया गया – सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । Atiq ahmad – Ashraf ahmad Murder Case live update : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले पर सुनवाई करते हुए कुछ सवाल उठाए हैं । शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार से पूछा कि आखिर क्यों दोनों भाइयों को एंबुलेंस में बैठाकर सीधे अस्पताल के अंदर नहीं लाया गया । सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार से तीन हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है ।

सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो जांच

विदित हो कि प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करवाने की मांग पर अदालत में सुनवाई जारी है । दोनों माफिया भाइयों की हत्या के मामले में यूपी के कुछ सियासी दलों ने पुलिस और सरकार पर सवाल भी उठाए हैं । इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा, आखिर अतीक-अशरफ को सीधे एंबुलेंस से अस्पताल के अंदर क्यों नहीं लाया गया।  

सरकार बोली – हमने जांच के लिए SIT बनाई है


इस सवाल के जवाब में कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से मौजूद वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, हमने मामले की जांच किए जाने को लेकर SIT बनाई है । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सरकार हाईकोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में आयोग गठित कर मामले की जांच कर रही है । रोहतगी के इस बयान पर याचिकाकर्ता ने बीच में ही टोकते हुए कहा, मैं 2017 से अब तक हुए एनकाउंटर की जांच की भी मांग कर रहा हूं ।

सरकार को कोई नोटिस जारी नहीं

कोर्ट ने रोहतगी के इस बयान को रिकॉर्ड में लेते हुए यूपी सरकार से आने वाले तीन हफ्तों के अंदर अतीक-अशरफ हत्याकांड की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा ।  अदालत ने यूपी सरकार को इस मामले में फिलहाल कोई नोटिस जारी नहीं किया है ।  इससे इतर , याचिकाकर्ता द्वारा  विकास दूबे के एनकाउंट का मुद्दा उठाने पर यूपी सरकार के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी एस चौहान ने की थी, और विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में पुलिस की कोई भी कमी नहीं पाई गई थी ।

Todays Beets: