Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दो बार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की धाकड़ वापसी, बिना लड़े ही जीता स्वर्ण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दो बार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की धाकड़ वापसी, बिना लड़े ही जीता स्वर्ण

इंदौर। दो बार ओलंपिक पदक जीत चुके भारत के दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक बार फिर अपना दम दिखाया है। सुशील ने राष्ट्रीय कुश्ती चैपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले बिना ही स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। वहीं महिला वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने भी अपने मुकाबले में जीत दर्ज की है। 

धाकड़ वापसी

गौरतलब है कि सुशील कुमार ने ओलंपिक में दो बार पदक जीता है और काफी समय से कुश्ती से बाहर चल रहे हैं। करीब 3 सालांे बाद रिंग में वापसी करने वाले सुशील ने एक फिर अपना दम दिखाते हुए चिर परिचित अंदाज में शुरुआती दो दौर में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी दी। उन्हें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कोई चुनौती नहीं मिली जिस वजह से तीनों मुकाबलों में उन्हें वाॅकओवर मिल गया और स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा लिया। बता दें कि इस प्रतियोगिता में उन्हें महज 1 मिनट 33 सेकंड की कुश्ती लड़नी पड़ी। राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में उनका मुकाबला प्रवीण राणा से था लेकिन चोटिल होने के कारण मुकाबले में नहीं उतरे और उन्हें वाॅकओवर मिल गया। बता दें कि सुशील ने पहले दौर में मिजोरम के लालमलस्वामा को महज 48 सेकेंड और दूसरे दौर में मुकुल मिश्रा को महज 45 सेकेंड में धूल चटा दी।


ये भी पढ़ें - हजरतबल में सुरक्षबलों और आतंकियों की मुठभेड़, सेना ने मुनीस नाम के आतंकी को जिन्दा पकड़ा

महिला भी शीर्ष पर

महिला वर्ग में गीता फोगाट ने 59 किलो वर्ग के फाइनल में रविता को मात दी। वहीं ओलंपियन साक्षी मलिक ने 62 किलो वर्ग में अपनी प्रतिद्वंद्वी हरियाणा की पूजा को एकतरफ मुकाबले में 10-0 से मात दी।  

Todays Beets: