Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जियो - एयरटेल को टक्कर देने अब मैदान में कूदेंगा अड़ानी ग्रुप! कंपनी को मिला टेलीकॉम सेक्टर का लाइसेंस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जियो - एयरटेल को टक्कर देने अब मैदान में कूदेंगा अड़ानी ग्रुप! कंपनी को मिला टेलीकॉम सेक्टर का लाइसेंस

नई दिल्ली । देश में पिछले कुछ सालों में टेलीकॉम इंडस्ट्री में जिस तरह की उथल पुथल मची है , उससे कहीं न कहीं उपभोक्ताओं को तो लाभ पहुंचा ही है , लेकिन बाजार से कई सर्विस प्रदाता कंपनियां आउट हो गई हैं । इस समय जियो - एयरटेल - वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ही बड़े प्लेयर के तौर पर रह गए हैं । हालांकि एक बार फिर से इस इंडस्ट्री में उथल पुथल मचने वाली है । असल में भारत में 5G सर्विस के मैदान में अब एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी डाटा नेटवर्क लिमिटेड (Adani Data Networks Ltd) भी कूद रही है । असल में टेलीकॉम सेक्टर के लिए एकीकृत लाइसेंस मिल गया है । ऐसे में अब अडानी की कंपनी जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ADNL सेवाएं देने में सक्षम

भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में 5G सर्विस देने वालों में अब अडानी डाटा नेटवर्क लिमिटेड (ADNL) भी सेवाएं के लिए सक्षम हो गई है । देश में हाल ही में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum) में कंपनी ने भी बोली लगाई थी , जिसके बाद से ही अडानी ग्रुप टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector in India) में एंट्री करने की तैयारी कर रहा था । 

अडानी डाटा नेटवर्क को लाइसेंस मिल गया


सूत्रों से मिली जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी डाटा नेटवर्क को सोमवार को लाइसेंस दे दिया गया था। ADNL ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 20 साल के लिए 212 करोड़ रुपये में 26GHz mm वेव बैंड में 400MHz स्पेक्ट्रम को यूज करने का अधिकार मिल गया है। गौरतलब है कि अडानी समूह पोर्ट, कोयला, ग्रीन, एनर्जी, बिजली वितरण और एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में पहले से मौजूद हैं । अब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री लेने के बाद अडानी का सीधा मुकाबला रिलायंस के जियो (Reliance Jio) के साथ होगा । 

दिग्गजों की होगी टक्कर

इस सबके बाद अब कहा जा रहा है कि भारत के दो दिग्गज उद्योगपतियों के बीच टक्कर होगी । जहां अंबानी ग्रुप जियो नेटवर्क चला रहा है , वहीं अड़ानी ग्रुप को भी लाइसेंस मिल गया है । अब तक दोनों बिजनेस टाइकून अलग-अलग सेक्टर्स में काम करते थे, लेकिन अब दोनों एक फील्ड में उतरकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे ।  मुकेश अंबानी की कंपनी तेल, रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल, रिटेल और टेलीकॉम के सेक्टर्स में काम करती है । हाल के कुछ वर्षों में दोनों समूहों में कुछ सेक्टर्स में प्रतिस्पर्धा देखने को मिली हैं ।  आडानी समूह पेट्रोकेमिकल सेक्टर में एंटर हुआ है तो वहीं रिलायंस ग्रुप एनर्जी सेक्टर में एंट्री ली है । 

Todays Beets: