Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओलंपिक पदक विजेता चानू पर इनामों की बारिश , 3 करोड़ रुपये पुरस्कार के साथ मणिपुर पुलिस में होंगी SP 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओलंपिक पदक विजेता चानू पर इनामों की बारिश , 3 करोड़ रुपये पुरस्कार के साथ मणिपुर पुलिस में होंगी SP 

नई दिल्ली । जापान के टोक्यों में आयोजित ओलंपिक 2020 में वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा कैटेगरी में भारत के लिए सिल्वर पदक लाने वाली चानू की जिंदगी अब पूरी तरह बदलने वाली हैं । भारत आने पर न केवल उनका भव्य स्वागत हुआ है , बल्कि उनपर इनामों की बारिश भी हो रही है । जहां रेलवे ने उन्हें दो करोड़ रुपये देने का ऐलान करते हुए उनका प्रमोशन करने का ऐलान किया है । वहीं मणिपुर सरकार ने भी उन्हें 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान करने के साथ ही मणिपुर पुलिस में बतौर एसपी के तौर पर नियुक्त किए जाने की बात कही है । इससे पहले चानू ने दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की । 

रिजिजू के साथ खाया पिज्जा

इस बीच दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू समेत अनुराग ठाकुर ने भी चानू से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता के साथ पिज्जा पार्टी की । चानू ने पदक जीतने के बाद पिज्जा खाने की इच्छा जताई थी , जिसे पूरा किया गया । 

जिंदगी भर मुफ्त में पिज्जा 


इतना ही नहीं रेस्टोरेंट चेन डोमिनोज (Domino's) ने ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली सैखोम मीराबाई चानू  (Mirabai Chanu) को जीवनभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है। दरअसल मीराबाई ने पदक जीतने के बाद कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं । डोमिनोज ने इससे पहले पदक जीतने के बाद मीराबाई के परिजनों के घर भी पिज्जा भेजे थे । डोमिनोज (Domino's) ने ट्वीट कर कहा, ‘आपने कहा और हमने सुन लिया, हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू फिर से खाने के लिए प्रतीक्षा करें इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ्त डोमिनोज पिज्जा दे रहे हैं । 

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मिले

मीराबाई चानू के टोक्यों से दिल्ली पहुंचने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे की भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने चानू को 2 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की । रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए कहा - माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओलंपिक रजत पदक विजेता और भारतीय रेलवे के भारोत्तोलक, सुश्री मीराबाई चानू को सम्मानित किया ।  टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार और पदोन्नति की घोषणा की । 

मणिपुर पुलिस में होंगी एसपी

इसी क्रम में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को ही घोषणा कर दी थी कि वह चानू को राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम भी देगी ।  सिंह ने कहा कि 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली इस ओलंपियन के पास अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) का पद होगा । 

Todays Beets: