Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओवैसी का पलटवार, कहा- पीएम से कहें लालकिले पर तिरंगा फहराना छोड़ दें, ये भी गद्दारों ने बनवाया था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओवैसी का पलटवार, कहा- पीएम से कहें लालकिले पर तिरंगा फहराना छोड़ दें, ये भी गद्दारों ने बनवाया था

नई दिल्ली । यूपी की सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम ने हाल में कहा कि कुछ लोगों को ताजमहल का नाम देश के ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिए जाने के चलते काफी दुख हुआ है। लेकिन मुगलों का ये इतिहास किस काम का है, जिसमें उन्होंने अपने पिता को ही कैद कर डाला था। इन लोगों ने हिंदुस्तान में हिन्दुओं का सर्वनाश किया था। लेकिन अब भाजपा सरकार देश के इतिहास से बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से निकालने का काम कर रही है। अब भाजपा नेता संगीत सोम के इस बयान पर पलटवार किया AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने। उन्होंने कहा-लाल किले को भी गद्दारों ने बनाया था, क्या पीएम मोदी लालकिले से तिरंगा फहराना बंद कर देंगे। क्या मोदी-योगी देशी-विदेशी सैलानियों को ताजमहल जाने से मना करेंगे। 

बता दें कि एक कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा कि  देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था उसे सुधारने का काम भाजपा कर रही है। यहां एक तरफ भगवान शिव, भगवान राम और भगवान कृष्ण का अवतार हुआ तो दुर्भाग्य से यहां बाबर और अकबर का अवतार भी हुआ। उन्होंने कहा कि औरंगजेब, बाबर और अकबर ने देश में जमकर अत्याचार किए। मसलन, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर तोड़कर मस्जिद निर्माण कराया। काशी में भगवान विष्णु का मंदिर तोड़कर और मथुरा में भगवान कृष्ण का मन्दिर तोड़कर मस्जिद बनवाईं। उन्होंने कहा, अयोध्या, काशी और मथुरा हम लोगों की आस्था का केंद्र है और इसे ऐसे कोई व्यर्थ नहीं कर सकता।  


संगीत सोम के बयानों से खासे गुस्साए ओवैसी ने भी ट्वीट के जरिए पलटवार किया। उन्होंने जहां पीएम मोदी के लालकिले पर तिरंगा फहराने को लेकर सवाल उठाए तो साथ ही कहा कि हैदराबाद हाउस भी गद्दारों के द्वारा ही बनाया गया था, क्या पीएम मोदी वहां पर विदेशी मेहमानों को रिसीव करना बंद कर देंगे। 

Todays Beets: