Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उदयपुर दर्जी हत्याकांड LIVE - नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हुई हत्या , हत्यारों ने घटना का वीडियो बनाया , दोनों गिरफ्तार , पढ़ें पूरा घटनाक्रम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उदयपुर दर्जी हत्याकांड LIVE - नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हुई हत्या , हत्यारों ने घटना का वीडियो बनाया , दोनों गिरफ्तार , पढ़ें पूरा घटनाक्रम

उदयपुर । पैगंबर मोहम्मद को लेकर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद मचा घमासान अब थम गया था , लेकिन इसकी एक आंच मंगलवार उदयपुर में  जा गिरी । राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी । इस शख्स का कसूर यह था कि उसने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी । मारे गए शख्स का नाम कन्हैया लाल था । पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार को हत्यार के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । हालांकि उदयपुर में इस घटना के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है । साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं । इसके साथ ही इस घटना पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है । 

कपड़े सिलवाने के बहाने घुसे दुकान में 

मिली जानकारी के अनुसार , कन्हैया लाल की टेलरिंग की दुकान पर दो शख्स कपड़े सिलवाने के बहाने चढ़े और फिर मौका देखते ही उन्होंने कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी । ऐसी जानकारी मिली है कि दोनों शख्स ने कन्हैया लाल की सोशल मीडिया में नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई पोस्ट का विरोध दर्ज करवाया था । 

पूरे घटनाक्रम का हत्यारों ने वीडियो बनाया

खबर है कि दोनों हत्यारे कपड़े सिलवाने के बहाने उनकी दुकान में आए थे ।  आरोपियों ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल भी कर दिया । इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे पहले दोनों ने कपड़े का माप दिरवाया और बाद में कन्हैया लाल का गला रेत दिया ।  

कर्फ्यू लगाया - इंटरनेट बंद

हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया , जिसके बाद मालदास गली इलाके में सभी दुकानों को बंद कर दिया गया । इतना ही नहीं उदयपुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं । राजसमन्द के भीम थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।  भीम थाना उदयपुर से लगा इलाका है । 

भारी पुलिस बल तैनात


हत्या के बाद हुए बवाल के बाद उदयपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उदयपुर जिले के धनमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सविना थाना क्षेत्रों में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया है । यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा । पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है । एडीजी (एल एंड ऑर्डर) ने कहा कि सभी एसपी और आईजी को राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है ।  हम आगे के निर्णय लेने के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति का आंकलन कर रहे हैं । 600 अतिरिक्त पुलिस बल को उदयपुर भेजा है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । 

भाजपा का गहलोत सरकार पर निशाना

राजस्थान राजभवन से बयान जारी किया गया कि उदयपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है । वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने जनता से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की । जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं । राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हमने सीएम से बात की है ।  आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार की मदद दी जाएगी । ये घटना एक व्यक्ति के कारण संभव नहीं है, ये किसी संगठन के कारण हो सकता है. ये भयावह और प्रशासन की विफलता है । 

गहलोत बोले - घटना बेहद दुखद 

राजस्थान के सीएम ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है । यह कोई छोटी घटना नहीं है, जो हुआ वह किसी की कल्पना से परे है ।  दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । देश में आज तनावपूर्ण माहौल है । पीएम और अमित शाह देश को संबोधित क्यों नहीं करते? लोगों में तनाव है ।  पीएम जनता को संबोधित करें और कहें कि ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शांति की अपील करें । 

इस हत्या का कोई बचाव नहीं कर सकता - ओवैसी

इस पूरे घटनाक्रम पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है । ऐसी हत्या को कोई बचाव नहीं कर सकता ।  हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है । हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खुलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें । विधि शासन को कायम रखना होगा । 

Todays Beets: