Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम कोर्ट जातिवादी है , अब भी कोई शक है , EWS की बात आई तो कैसे पलटी मारी - उदित राज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट जातिवादी है , अब भी कोई शक है , EWS की बात आई तो कैसे पलटी मारी - उदित राज

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आर्थिक आधार पर गरीब सर्वोणों को मिलने वाले आरक्षण को सही ठहराते हुए मोदी सरकार के 103वें संविधान संसोधन को हरी झंडी दिखा दी है । हालांकि सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ में से 3 जजों ने इस फैसले का समर्थन किया ,जबकि चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस रवींद्र भट्ट ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया । हालांकि 3-2 से यह संविधान संशोधन पास हो गया है ।

लेकिन कोर्ट के इस फैसले पर अब कुछ राजनीतिक लोगों के बयान भी सामने आने लगे हैं । पूर्व सांसद उदितराज ने कोर्ट के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - सुप्रीम कोर्ट जातिवादी  है, अब भी कोई शक! EWS आरक्षण की बात आई तो कैसे पलटी मारी । 


विदित हो कि उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए दो ट्वीट किए । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - मैं गरीब सवर्णों के आरक्षण के विरुद्ध नही हूं बल्कि उस मानसिकता का हूं कि जब जब SC/ST/OBC का मामला आया तो हमेशा SC ने कहा  कि इंदिरा साहनी मामले में लगी 50% सीमा पार नही की जा सकती कि 50% की सीमा संवैधानिक बाध्यता नही है लेकिन जब भी SC/ST/OBC को आरक्षण देने की बात आती थी तो इंदिरा साहनी मामले में लगी 50% की सीमा का हवाला दिया जाता रहा।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा - मैं गरीब सवर्णों के आरक्षण के विरुद्ध नही हूं बल्कि उस मानसिकता का हूं कि जब जब SC/ST/OBC का मामला आया तो हमेशा SC ने कहा  कि इंदिरा साहनी मामले में लगी 50% सीमा पार नही की जा सकती।

 

Todays Beets: