Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सहारनपुर में गरजे CM योगी , बोले- न रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती , न कर्फ्यू न दंगा - यूपी में सब चंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सहारनपुर में गरजे CM योगी , बोले- न रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती , न कर्फ्यू न दंगा - यूपी में सब चंगा

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में माफिया राज को जड़ से समाप्त करने का ऐलान करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं । सूबे में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने के क्रम में सोमवार को वह सहारनपुर पहुंचे , जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने गरजते हुए शायराना अंदाज में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं । उन्होंने मंच से कहा - 'रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती' । इसी क्रम में वह बोले 'आज यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, आज यूपी में सब ओर चंगा' । ऐसे नारे देते हुए सीएम योगी ने पूर्व की सरकारों को भी आड़े हाथों लेते हुए उनके काम के बारे में जनता को बताया । वह बोले - 2017 से पहले की सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी पर आज यूपी में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता है । 

डबल इंजन की सरकार में लगेगा तीसरा इंजन

सीएम योगी ने सहारनपुर में गरजते हुए कहा कि अब माफिया नहीं महोत्सव यूपी की पहचान बन गए हैं । अब यूपी में माफिया- अपराधी अतीत हो गए हैं । प्रदेश में माफिया और गुंड़ों से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है । वह बोले -  अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है । पहले नौजवानों पर झूठे केस होते थे । पहले शोहदों का टेरर रहता था और बेटियां घर से निकलने में भय खाती थीं और आज यूपी में भयमुक्त माहौल है । उन्‍होंने कहा कि ये निकाय चुनाव डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने के लिए है । 

दिल्ली से आए पैसे का सही उपयोग हो

इस दौरान उन्होंने कहा - इस बारे के निकाय चुनावों में भाजपा को वोट देकर भाजपा और देश को मजबूत करना है । इसमें नगर निगमों के मेयर, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्‍यक्षों और सभासदों को कमल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर चुनाव जिताना है और जब बहुमत का उनका बोर्ड बनेगा तो दिल्ली से जो पैसा आएगा उसका सही उपयोग होगा ।


युवाओं के हाथ में अब तमंचे नहीं

उन्होंने कहा कि हमको तय करना है कि हमें साल 2017 के पहले की जातिवादी सरकारें चाहिए या फिर गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित सरकार चाहिए । उन्‍होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या युवाओं के हाथ में टैबलेट और स्मार्टफोन हो. हमें तय करना है कि गलियों में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या फिर भजन गंगा का प्रवाह सुनाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन होना चाहिए । 

सबका साथ सबका विकास पर किया काम

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां शाकंभरी का सभी को आशीर्वाद मिले, मैं इसलिए यहां से चुनाव प्रचार की प्रारंभ कर रहा हूं । हमने जाति, मजहब या किसी का चेहरा देखे बिना सभी तक स्कीम्स का लाभ पहुंचाया । उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में सहारनपुर विकास की एक नई आभा के साथ देश और दुनिया के सामने चमकता हुआ दिखाई दे रहा है । उन्‍होंने सहारनपुर के लिए विकास योजनाओं को भी विस्तार से बताया ।

Todays Beets: