Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मनीष सिसोदिया बोले - ''आप '' का रामजी करेंगे बेड़ापार , हमारी राम नीति को सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व कुछ भी कहें 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मनीष सिसोदिया बोले -

अयोध्या । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी इन दिनों अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकाल रही है । इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राम नीति को सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व कुछ भी कहा जा सकता है । इस दौरान सिसोदिया ने यूपी में बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ने की बात कहते हुए कहा कि अच्छी सरकार की सबसे बड़ी प्रेरणा रामराज्य है । सरकार को प्रेरणा रामराज्य से लेना चाहिए । राम के सहारे सबका बेड़ा पार होता है ।

विदित हो कि (UP Assembly Election 2022 )  यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आप पार्टी अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकाल रही है । इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल सौभाग्य से भगवान राम का दर्शन करने के बाद संतों से मुलाक़ात हुई । संतों ने विजयी भवः का आशीर्वाद दिया । यूपी में आम आदमी पार्टी आगे बढ़ जाएगी और हम सरकार बनाने की स्थिति में होंगे। 

उन्होंने कहा कि हम यूपी में राम राज्य स्थापित करने की करेंगे ।  भगवान राम की कृपा से हम दिल्ली में अच्छी सरकार चला रहे हैं । राम के नाम पर सरकार चलाने वाले क्या करते हैं ये सब जानते हैं. केजरीवाल भगवान राम से प्रेरणा लेकर सरकार चला रहे हैं। 


वह बोले - आज हम तिरंगा लेकर अयोध्या की सड़कों पर जाएंगे । इसका मकसद है कि आज़ादी के 75 साल बाद हम तिरंगा देखकर ये संकल्प लें कि हम हर नागरिक के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था कर पाएं । यूपी की जनता ने 2017 में योगी सरकार बनवाई । तब भाजपा ने गुंडाराज, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, आय दोगुना करने, बेहतर कानून व्यवस्था, अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वायदा किया था लेकिन आज कुछ नहीं हुआ । 

इस दौरान सिसोदिया बोले - कोरोना काल में कस्तूरबा स्कूल से 9 करोड़ रुपये की लूट हुई । 8 लाख का वेंटिलेटर 22 लाख में ख़रीदा गया । आज हर जगह रिश्वतखोरी चल रही है, युवा पैसे देकर नौकरी पा रहे हैं । भगवान राम के मंदिर के लिए आम जनता के दान के पैसों को भाजपा के लोगों ने मिलकर बेईमानी कर दी । उन्होंने कहा कि किसान जब आंदोलन करने सड़क पर आया तो उन्हें गुंडा बताया जा रहा है । 

Todays Beets: