Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - यूपी निकाय चुनावों में बसपा ने भाजपा को दी टक्कर, मेयर की 5 सीटों पर भाजपा के साथ 'दंगल'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - यूपी निकाय चुनावों में बसपा ने भाजपा को दी टक्कर, मेयर की 5 सीटों पर भाजपा के साथ

लखनऊ। यूपी के निकाय चुनावों में भाजपा की लहर देखी जा रही है, लेकिन अन्य दलों की तुलना में बसपा सत्तारूढ़ पार्टी को टक्कर देती नजर आ रही है। निगम चुनावों की काउंटिग के पहले चरण में जहां मेयर की 16 सीटों में से 13 पर भाजपा ने बढ़त बना ली है। हालांकि बसपा भाजपा को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। सीएम योगी की अग्निपरिक्षा कहे जाने वाले इन चुनावों में मेयर की 5 सीटों पर बसपा के उम्मीदवार आगे हो गए थे। हालांकि थोड़ी ही देर में भाजपा के उम्मीदवारों ने अपनी बढ़त वापस बना ली। सूबे में भाजपा के पार्षदों की जीत का क्रम जारी है। प्रदेश में जहां सपा को निकाय चुनावों में भी बड़ा झटका लगा है, वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन में किसी तरह का कोई सुधार देखने में नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें- 

भाजपा की लहर बरकरार

एक बार फिर यूपी में भाजपा की लहर बरकरार नजर आ रही है। अयोध्या में 6 पार्षद चुनाव जीत गए हैं, वहीं मेरठ में भी भाजपा के 11 पार्षदों ने जीत दर्ज की है। इसी क्रम यूपी के कई हिस्सों में भाजपा के उम्मीदवार जहां जीत दर्ज कर चुके हैं, वहीं कई जीत के करीब है। कुछ ऐसा ही हाल मेयर चुनाव में भी देखने को मिल रहा है, जहां 16 में से 9 सीटों पर अब भाजपा के प्रत्याक्षी आगे चल रहे हैं, इससे पहले भाजपा के 12 उम्मीदवार आगे चल रहे थे। 

ये भी पढ़ें- यूपी में उपभोक्ताओं पर गिरी 'बिजली', दरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि, 8 रुपये/यूनिट देना होगा

बसपा दे रही है भाजपा को टक्कर

इन निकाय चुनावों में अगर अभी तक भाजपा को कोई पार्टी टक्कर देती नजर आ रही है तो वह बसपा है, जो अपने पार्टी के निशान पर चुनाव भी नहीं लड़ती। मेयर की 6 सीटों पर इस समय बसपा के उम्मीदवार आगे आ गए हैं। इसमें उन्होंने भाजपा के उम्मीदवारों को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। कई सीटों पर मामूली अंतर है, लेकिन अन्य दलों की तुलना में राज्य में बसपा की है जो भाजपा को इस तरह की टक्कर देती नजर आ रही है। 


ये भी पढ़ें- सुरक्षा बलों ने 30 नवंबर 2017 में जड़ा 'दोहरा शतक' ऑपरेशन ऑल आउट के बाद आतंकियों के लिए बने काल

एसएमएस से दी जाएगी विजयी प्रत्याशियों की सूचना

राज्य निर्वाचन आयोग विजयी प्रत्याशियों को एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम की जानकारी देगा। इसके साथ ही जिन मतदाताओं ने अपने मोबाइल नंबर आयोग के डेटाबेस में दर्ज करा रखा है उन्हें भी उनके यहां के विजयी प्रत्याशियों की सूचना एसएमएस के जरिए दी जाएगी। इसमें अध्यक्ष के अलावा सदस्य की सूचना अलग-अलग एसएमएस के जरिए दी जाएगी। आयोग के पास ऐसे 25 लाख मतदाताओं ने अपने मोबाइल नंबर दर्ज करा रखे हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी में शुरू होगा 'रिवर्स लव जेहाद', हिंदू जागरण मंच 6 माह में 2100 मुस्लिम युवतियों का हिंद...

दोपहर बाद तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर

बहरहाल, दोपहर 3 बजे के करीब निकाय चुनावों की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। साफ हो जाएगा कि आखिर मोदी लहर में विधानसभा चुनाव जीतने वाले यूपी के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसलों पर कितना भरोसा जताया है। हालांकि अभी तक के नतीजे तो भाजपा के पक्ष में नजर आ रहे हैं, लेकिन यह जीत कितनी बड़ी जीत के रूप में सामने आती है, इसके लिए शाम तक का इंतजार करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें- राहुल के अध्यक्ष बनने से पहले पार्टी में बगावत, शहजाद पूनावाला ने पूछा-जब परिणाम पता है तो चु...

Todays Beets: