Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रालोसपा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा-जिनके साथ रहा उन्होंने ही धोखा दिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रालोसपा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा-जिनके साथ रहा उन्होंने ही धोखा दिया

नई दिल्ली। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के औपचारिक ऐलान करने से पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह जिस सोच के साथ राजनीति में आए थे वह मकसद पूरा नहीं हुआ। उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि वे जिन लोगों के साथ थे उन्होंने ही धोखा दिया है। केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कुशवाहा ने कहा कि आज देश और प्रदेश की राजनीति आज अहम मोड़ पर है। यहां बता दें कि इससे पहले उन्होंने अपनी मांगों की सूची जारी कर कहा था कि अगर इन मांगों को मान लिया जाता है तो वे एनडीए में बनेे रहेंगे। 

गौरतलब है कि बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता उपेन्द्र कुशवाहा के बीच खटास पैदा हो गई थी। दरअसल कुशवाहा अपनी पार्टी की लोकप्रियता नीतीश कुमार की पार्टी से ज्यादा बताते हुए जदयू से ज्यादा सीटों की मांग की थी। इस पर काफी राजनीति हुई और नीतीश कुमार ने कुशवाहा को ‘नीच’ तक कह दिया था। इसके बाद कुशवाहा ने भी नीतीश को अपना डीएनए रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात कह दी थी। इन बयानों के बीच जदयू की ओर से रालोसपा को हद में रहने की चेतावनी दी थी। 

ये भी पढ़ें - नवजोत सिद्धू की बोलने की शक्ति खतरे में , डॉक्टर की हिदायत के बाद इलाज के लिए अज्ञात स्थान गए


यहां बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि मुख्य रूप से सीटों के बंटवारे का मुद्दा काफी बड़ा गया और कुशवाहा ने एनडीए का साथ छोड़ने का मन बना लिया। हालांकि उन्होंने गुरुवार को पीएम से मिलने के बाद ही इसका औपचारिक ऐलान करने की बात कही थी। पीएम से मुलाकात के पहले ही उन्होंने एक बार फिर से बड़ा बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। कुशवाहा ने कहा कि उनकी राजनीतिक सोच पूरी नहीं हुई और जिनके साथ वे रहे उन्हांेने ही धोखा दिया है। इसके साथ ही देश और प्रदेश की राजनीति के अहम मोड़ पर होने की बात कही है। 

 

Todays Beets: