Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में लोगों को लगेंगे बिजली के ''झटके'' , UPPCL ने दरों में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया, इन्हें मिलेगी राहत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में लोगों को लगेंगे बिजली के

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लोगों को आने वाले समय में बिजली के ''झटके'' लग सकते हैं । ऐसी सूचना मिल रही है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड आने वाले दिनों में बिजली की दरों में वृद्धि कर सकती है । इतना ही नहीं अब नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं से 15 फीसदी ज्यादा फीस वसूली जाएगी । असल में बिजली की दरों को बढ़ाने के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि यूपी का पावर कॉर्पोरेशन बिजली कनेक्शन में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों जैसे खंभे और ट्रांसफॉर्मर की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है । 

प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजने की तैयारी  

मिली जानकारी के अनुसार , यूपी पावर कॉर्पोरेशन अपने इस्तेमाल में आने वाले सामान की नई रेट लिस्ट का प्रस्ताव नियामक आयोग को मंजूरी के लिए भेजने वाला है ।  हालांकि, बताया जा रहा है कि नई रेट लिस्ट बुक में 5 किलोवॉट से कम लोड के मीटर वाले उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है । 

कसा जा रहा है शिकंजा


विदित हो कि पिछले दिनों ही सुबे की योगी सरकार ने बिना कनेक्शन बिजली का इस्तेमाल करने वालों पर शिकंजा करने की तैयार की है । ऐसे लोगों की पहचान किए जाने का आदेश जारी किया गया है । ऐसे लोगों के घरों का पता लगाने के लिए ग्राम पंचायत में रजिस्टर परिवारों और शहरी क्षेत्रों के घरों का विवरण एकत्रित कर एक अभियान शुरू कर रहा है । मिली जानकारी के अनुसार , बिजली चोरी की समस्या से निपटने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने वालों की पहचान करने के लिए कदम उठाए हैं । साथ ही ये भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि हर घर में बिजली की उचित सुविधा मिल सके। 

कनेक्शन के लिए देना होगा डिक्लेरेशन 

विभागीय अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है कि जो लोग बिना बिजली कनेक्शन लिए बिजली चोरी कर अपना काम चला रहे थे , उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है। इतना ही नहीं जिनके बिजली बिलों का बकाया है, उन्हें कनेक्शन के लिए डिक्लेरेशन देना होगा । वहीं सरकार की ओर से भी कहा जा चुका है कि मीटर कनेक्शन लगाकर सभी कनेक्शन चालू किए जाएंगे । सप्ताह के अंत तक ऐसे कनेक्शनों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी जूनियर इंजीनियर की होगी । जिन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में बकाया बाकी है और पूर्व में एफआईआर दर्ज कराई गई है । 

Todays Beets: