Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - वैष्णो देवी में हादसा , भगदड़ में 13 लोगों की मौत , कई घायल , देखें मृतकों की लिस्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - वैष्णो देवी में हादसा , भगदड़ में 13 लोगों की मौत , कई घायल , देखें मृतकों की लिस्ट

जम्मू । नए साल के पहले ही दिन एक बुरी खबर सामने आई है । अपने नए साल की शुरुआत माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए आफत उस समय आई जब शनिवार तड़के एकाएक भीड़ में कुछ लोगों की कहासुनी के बाद भगदड़ मच गई । हादसा गेट नंबर 3 के सामने हुआ , जब एक युवक के भारी भीड़ के बीच गिर जाने पर उनकी दूसरे लोगों के कहासुनी हो गई । इस दौरान हंगामा होते देख वहां भगदड़ मची और इस हादसे में 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई । मरने वालों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है । इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है । साथ ही केंद्र की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है । 

 

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे पर दुख जताया है । जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, 'भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा । श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा । वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है । 

मिली जानकारी के अनुसार , शुक्रवार को नए साल की पूर्व संध्या पर माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग भवन के करीब पहुंच गए । इस दौरान इतनी भीड़ थी कि लोगों को सही से पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी । 


इस बीच भवन के गेट नंबर तीन के करीब एक युवक चलते हुए गिर गया। कुछ लोगों का कहना है कि इस युवक की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई । हंगामा होता देख वहां कुछ सुरक्षाबलों ने लोगों को हटाने की कोशिश की । इस दौरान वहां भगदड़ मच गई , जिसमें घायल होकर 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । मरने वालों में एक कांस्टेबल भी शामिल है , वहीं इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं । इनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है , जिनका इलाज जारी है । 

माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले 8 लोगों की पहचान हो गई है । इस घटना में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा राजौरी के रहने वाले धीरज कुमार, यूपी के गाजियाबाद की निवासी श्वेता सिंह, दिल्ली के विनय कुमार और सोनू पांडे, हरियाणा के झज्जर की ममता, यूपी के सहारनपुर के धर्मवीर सिंह और विनीत कुमार व गोरखपुर के अरुण प्रताप सिंह की जान चली गई । 

 वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है । भगदड़ के बाद यात्रा को रोक दिया गया था । माता वैष्णो देवी भवन के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिया गया है ।

माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं । आप हेल्पलाइन नंबर 01991-234804 और 01991-234053 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप मदद के लिए 

PCR Katra- 01991232010/ 9419145182, PCR Reasi- 0199145076/9622856295, DC Office Reasi Control Room- 01991245763/ 9419839557 पर भी कॉल कर सकते हैं.

माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है ।  प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को मुआवजे के तौर पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे । 

माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं । जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, 'गृह मंत्री अमित शाह से बात की । उन्हें घटना की जानकारी दी । आज की भगदड़ की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं । जांच कमेटी की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू सदस्य होंगे । 

 

Todays Beets: